Schools Reopen: गुजरात में 11 जनवरी से 10वीं, 12वीं के स्‍कूल शुरू, शिक्षामंत्री ने कहीं ये जरूरी बातें

Schools Reopen in Gujarat: सभी छात्रों के लिए स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. केवल वे ही छात्र स्‍कूल आएंगे जिनके अभिभावक इसके लिए सहमति पत्र देंगे.  

Advertisement
Schools Reopen in Gujarat Schools Reopen in Gujarat

गोपी घांघर

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

Schools Reopen in Gujarat: गुजरात राज्‍य के सभी स्‍कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार 11 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी. ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 11 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. राज्‍य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने आज 06 जनवरी को इस संबंध में जानकारी दी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्‍होंने कहा कि Covid-19 महामारी से संबंधित मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) और माता-पिता की सहमति के साथ ही छात्र कक्षा में उपस्थित हो सकेंगे. उन्होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. केवल वे ही छात्र स्‍कूल आएंगे जिनके अभिभावक इसके लिए सहमति पत्र देंगे.  

उन्‍होंने एक बार फिर छात्रों को बड़े पैमाने पर प्रोमोट किए जाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो भी सिलेबस पढ़ाया गया है, उसी के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी मगर न ही परीक्षाएं रद्द होंगी और न ही छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए स्‍कूल खोले जा रहे हैं ताकि छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर कर सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement