Delhi School Reopen: दिल्‍ली में आज से खुले स्‍कूल, कोरोना और प्रदूषण को लेकर ये गाइडलाइंस जरूरी

Delhi School Reopen: छात्रों को बैचों में वापस बुलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्थिति का सही आकलन किया जा सके. छात्रों और अभिभावकों/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल के फिर से खुलने के बारे में अपडेट के लिए अपने स्कूलों के संपर्क में रहें और उसके अनुसार कार्य करें.

Advertisement
School Reopen: School Reopen:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • 27 दिसंबर से शुरू होंगी जूनियर क्‍लासेज़
  • कई फेज़ में शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

Delhi School Reopen: दिल्ली में मामूली स्‍तर पर घटे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्कूलों को आज (शनिवार) 18 दिसंबर, 2021 से कक्षा 6 से 12 तक के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा, 27 दिसंबर, 2021 से जूनियर क्‍लासेज़ के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. स्‍कूल प्रदूषण को बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद किए गए थे, जिन्‍हें अब दोबारा खोला जा रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियों के बाद ही स्‍कूल खोलने का फैसला लिया जाना था. मगर प्रदूषण पैनल ने स्कूलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया और निर्णय लिया कि अब ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित की जा सकती हैं.

दिल्ली में स्कूल शनिवार से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेंगे. छात्रों को बैचों में वापस बुलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्थिति का सही आकलन किया जा सके. छात्रों और अभिभावकों/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल के फिर से खुलने के बारे में अपडेट के लिए अपने स्कूलों के संपर्क में रहें और उसके अनुसार कार्य करें.

जो स्‍टूडेंट अभी स्‍कूल आ रहे हैं उन्‍हें जारी गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन करना होगा. ओमिक्रॉन के खतरे को ध्‍यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइंस लागू रहेंगी. फेस मास्‍क हर समय पहन कर रखना होगा. छात्रों को सुझाव है कि वे अच्‍छे पॉल्‍यूशन मास्‍क का इस्‍तेमाल करें. अभी स्‍कूलों के प्‍लेग्राउंड नहीं शुरू होंगे और न ही कोई गैदरिंग आयोजित की जा सकेगी.

Advertisement

स्‍कूल के स्‍टाफ का वैक्सीनेशन अनिवार्य है और पूरे परिसर के सैनिटाइजेशन के बाद ही क्‍लासेज़ शुरू की जाएंगी. सोशल डिस्‍टेंसिंग समेत अन्‍य गाइडलाइंस भी सख्‍ती से लागू रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement