School Closed: भारी बारिश से आफत! तमिलनाडु के इन जिलों में बंद किए गए स्‍कूल

School Closed: राज्‍य के कई जिलों में आधी रात से जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement
Schools Closed Schools Closed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

School Closed: भारी बारिश के चलते तमिलनाडु राज्‍य के सभी स्कूलों को आज, 19 जून, 2023 को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्‍य में चेन्नई के साथ-साथ तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के स्कूल भी आज बंद रहेंगे. राज्‍य के कई जिलों में आधी रात से जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

तिरुवल्लूर के जिला कलेक्ट्रेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'भारी बारिश चलते, तिरुवल्लुर जिले के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित की जाती है.' राज्‍य में अभी आगे भी बारिश जारी रहने का अलर्ट है. स्‍कूल आज चेन्‍नई, तिरुवल्‍लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, वेल्‍लोर और रानीपेट में बंद किए गए हैं. यह फैसला स्‍कूली बच्‍चों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है.

भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग (IMD) के अनुसार, चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुपथुर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों में अभीभारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में, भारी बारिश के कारण अंतिम समय में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं क्योंकि इससे अक्सर ट्रैफिक जाम, जलभराव और कई अन्य समस्याएं होती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement