Schools Closed: नोएडा, मेरठ, हरदोई समेत UP के इन जिलों में स्कूल बंद, यहां बदला रिपोर्टिंग टाइम

Schools Closed: उत्तर प्रदेश सरकार में शीत लहर और कोहरे के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकरनगर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, झांसी समेत कई जिलों में या तो स्कूल बंद रहेंगे या रिपोर्टिंग टाइम अलग होगा.

Advertisement
स्कूल बंद स्कूल बंद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

Schools Closed in Uttar Pradesh: पूरे उत्तर भारत में चल रही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर शहरों में लोगों को कोहरे की वजह से खास परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में शीत लहर और कोहरे के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकरनगर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, झांसी समेत कई जिलों में या तो स्कूल बंद रहेंगे या रिपोर्टिंग टाइम अलग होगा. आइये जानते हैं यूपी में कहां-कहां स्कूल बंद हैं और कहां-कहां समय बदला है. 

Advertisement

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने आज ठंड के मौसम की स्थिति के कारण शुक्रवार और शनिवार (29 और 30 दिसंबर) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया. घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई/आईबी और अन्य) से मान्यता प्राप्त स्कूल, परिषदीय स्कूल, सरकारी स्कूल या गैर-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी रहेगी.

गाजियाबाद 
गाजियाबाद में भी बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.

Advertisement

मेरठ
मेरठ में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद करने की घोषण की गई है. बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए DM दीपक मीणा ने सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी घोषित की. हालांकि टीचर्स स्कूल जाएंगे.

मथुरा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों को छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. मथुरा में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सर्दी और कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा आठ तक के समय में बदलाव किया है. प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक संचालित होंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश सभी विद्यालयों को जारी कर दिए हैं.

अमेठी
भीषण शीतलहर को देखते हुए अमेठी में जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी सरकारी, परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों को दो दिन के लिए बंद किया गया है.

अलीगढ़ और जालौन
अलीगढ़ में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. एमयू के स्कूलों में भी आज और कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. अलीगढ़ के साथ-साथ जालौन में 31 दिसंबर तक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Advertisement

आगरा
कोहरे और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा की ओर से आदेश जारी कर कहा गया कि आज यानी 28 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

जौनपुर
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए समस्त सरकारी गैर सरकारी जूनियर हाईस्कूल तक के स्कूलों को शनिवार तक बंद कर दिया गया है, लेकिन परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य होगा.

फर्रुखाबाद
घने कोहरे व शीत लहर के चलते फर्रुखाबाद में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि यहां पहली क्लास से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 29 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे.

बुलंदशहर
बुलंदशहर जनपद में अधिक ठंड व कोहरे के चलते जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है. यहां कक्षा 1 से 12 तक की सभी स्कूलों को 29 व 30 दिसंबर को छुट्टी रहेगी.

कौशांबी
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने वर्तमान में चल रही शीत लहर औप ठंड को ध्यान में रखते हुए 29 और 30 दिसंबर 2023 को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के सरकारी/ निजी स्कूल दो दिन तक बंद रहेंगे.

Advertisement

झांसी
शीतलहर के कारण 29 से 30 दिसंबर तक झांसी के स्कूल बंद रहेंगे. झांसी जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने भी एक प्रेस नोट के माध्यम से स्कूल बंद की जानकारी दी है.

बाराबंकी और फतेहपुर
बाराबंकी जिलाधिकारी ने  शीतलहर को देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है. वहीं फतेहपुर में डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, निजी स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम बदला गया है.

हरदोई
जनपद में भीषण शीतलहर, कोहरे और अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, निजी और केजीबीवी में 29 दिसंबर व 30 दिसंबर को स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम बदला गया है. अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे.

हमीरपुर
कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते जिला अधिकारी ने दो दिनों का अवकाश किया है. कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल दो दिनों तक रहेंगे बंद. जिला अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि दो दिन 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे लेकिन स्कूल स्टाफ समय से विद्यालय पहुंचकर विभागीय कार्य करेगा.

Advertisement

इटावा
इटावा के जिलाधिकारी ने भी 29-30 दिसंबर को कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और समस्त बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.

अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर में इंटर तक के सभी स्कूल 29 से 30 दिसंबर को बंद रहेंगे. जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण आदेश ये आदेश दिया है. हालांकि उन्होंने उन स्कूलों को खुला रखने के लिए भी कहा है जिनमें प्रैक्टिकल होंगे.

बांदा
डीएम के निर्देश पर बांदा में भी कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे. जारी लेटर के अनुसार 29 और 30 को ठंड की वजह से स्कूल बंद रहेंगे, फिर 31 दिसंबर से 15 जनवरी सर्दियों की छुट्टी रहेंगी, अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement