School Reopen: झारखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फैसला लिया है कि राज्य में सोमवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे. 20 सितंबर को इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए जिले के 1200 सरकारी और पब्लिक समेत गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल खुलेंगे. 631 सरकारी मध्य विद्यालय, करीब 400 गैर-मान्यता प्राप्त, 66 से अधिक CBSE-ICSE समेत अन्य स्कूल ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू करेंगे.
विभाग ने स्कूलों के लिए SOP भी जारी की है. निर्देशों के अनुसार, सभी छात्र और शिक्षक पूरे समय मास्क लगाकर रहेंगे. इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अभी अनिवार्य नहीं होगी. ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी और स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकेंगे. स्कूल में ऑफलाइन क्लास 4 घंटे से अधिक समय तक संचालित नहीं होगी.
स्कूलों में किसी भी तरह की गैदरिंग नहीं की जा सकेगी. सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगी. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए कोरोना की न्यूनतम एक डोज वैक्सीन अनिवार्य होगी और समय-समय पर छात्र व शिक्षकों की कोरोना जांच करानी होगी. स्कूल में ऑफलाइन टेस्ट और परीक्षा कराने की अनुमति नहीं दी गई है. स्कूलों को बच्चों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराना होगा और ऑफलाइन पढ़ाई केवल ऑप्शनल होगी.
सत्यजीत कुमार