School Reopen in Gujarat: गुजरात सरकार ने डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद अब कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है. राज्य में सोमवार (22 नवंबर) से प्राइमरी कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि, बच्चे अभी अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ ही स्कूल आ सकेंगे. बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए सभी जरूरी कोरोना सावधानियों का पालन किया जाएगा. स्कूल में मास्क, सेनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे.
बता दें कि कक्षा 6 से लेकर कॉलेज तक के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है. राज्य सरकार ने अब लगभग 600 से अधिक दिनों से बंद प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू करने का फैसला किया है. कक्षा 1 से 5 तक के छात्र 600 दिनों से अधिक समय से फिजिकल क्लासेज़ से दूर हैं.
राज्य सरकार ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं को फिर से खोलने और लंबे समय तक ऑनलाइन क्लासेज़ के कारण पैदा होने वाले सीखने के अंतर को कम करने के बारे में अपनी सिफारिशें देने के लिए एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति की भूमिका सीखने के नुकसान को दूर करने के तरीके सुझाने तक सीमित है. कक्षाओं को फिर से खोलने पर अंतिम निर्णय राज्य शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
गोपी घांघर