Summer Vacation 2021: कई राज्यों के शैक्षणिक संस्थान बंद, गर्मी की छुट्टियां घोषित, महाराष्ट्र में स्कूल बनेंगे कोविड सेंटर

कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते स्‍कूल बंद (School Closed) रहेंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी. 

Advertisement
Summer Vacations in Schools 2021 Latest Updates Summer Vacations in Schools 2021 Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान
  • गर्मियों की छुट्टी में नहीं ली जाएंगी ऑनलाइन क्लास

Summer Vacation 2021, Schools Closed: देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्‍यों ने स्‍कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला किया है. कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते स्‍कूल बंद (School Closed) रहेंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी. 

Advertisement

School Closed: महाराष्ट्र में 13 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने  01 मई 2021 से 13 जून तक राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (Summer vacation) घोषित कर दी हैं. राज्य में कोविड -19 की स्थिति की समीक्षा के बाद ही स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. वहीं, पालघर (Palghar) में  एकलव्य गुरुकुल स्कूल में को 100 बेड वाले कोविड देखभाल केंद्र (Covid Care Centers) में तब्दील कर दिया गया है.

Summer Vacation: दिल्ली में 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियां
दिल्ली के स्कूलों में 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके साथ ही, दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन क्लॉस भी नहीं होंगी. वहीं, दिल्ली में पहली बार सरकारी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों कोरोना टीका लगाने के लिए सरकारी स्कूल में ख़ास इंतजाम किए गये हैं. 'आजतक' को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 77 सरकारी स्कूलों में 18+ को वैक्सीन लगाने की तैयारी की है.

Advertisement

UP Schools: यूपी में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
उत्तर प्रदेश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 01 से 12 तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान 10 मई 2021 तक बंद कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने 01 मई 2021 से सभी ऑनलाइन कक्षाओं को भी बंद करने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश CMO द्वारा ट्वीट में जानकारी दी गई कि कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर, कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 10 मई, 2021 तक छुट्टी रहेंगी.

नगालैंड में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
नगालैंड सरकार ने शुक्रवार 30 अप्रैल से राज्‍य के सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जिसके तहत सभी स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग आदि आज से बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा सभी स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं, जिसका अर्थ है कि स्‍कूल ऑनलाइन क्‍लासेज़ भी जारी नहीं रख पाएंगे. राज्‍य सरकार ने बेकाबू कोरोना महामारी को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया है ताकि छात्रों और शिक्षकों के स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा की जा सके. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

राजस्‍थान में 06 जून तक स्कूलों में छुट्टियां
राज्‍य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्‍थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्देश दिया कि सभी स्‍कूलों में 06 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, उन्‍होंने इस दौरान शिक्षकों के अलर्ट मोड में रहने का कहा है क्‍योंकि शिक्षकों की आपातकालीन सेवा में ड्यूटी लगाई जा सकती है. 

Advertisement

हरियाणा में 31 मई तक हैं छुट्टियां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्विटर पर जानकारी दी कि राज्‍य के सभी स्‍कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को स्‍कूल आना पड़ रहा था. बच्‍चों के साथ साथ शिक्षकों के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखना भी सरकार की जिम्‍मेदारी है, इसलिए स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां एडवांस में की गई हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement