Gujarat School-College closed till 30th April: गुजरात में कोरोना/कोविड-19 मामलों में तेजी को देखते हुए राज्य के सभी कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के अनुसार गुजरात के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों से कहा गया है कि स्टूडेंट्स को परिसर में बुलाने के बजाए ऑनलाइन माध्यम से क्लासेज जारी करें.
अप्रैल की शुरुआत में ही कक्षा एक से लेकर 10 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. बता दें कि पिछले साल के शुरू में लॉकडाउन के बाद बंद किए गए राज्य के स्कूल और कॉलेजों को जनवरी 2021 और फरवरी में चरणबद्ध रूप से फिर से खोला गया था.
गुजरात में 24 घंटे में 5400 से अधिक नए केस
गुजरात में 24 घंटे में रविवार को कोविड-19 के 5,469 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,495 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 4,800 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद शहर में 1,504 नए मामले सामने आए जबकि सूरत शहर में 1,087, राजकोट में 405, वडोदरा में 277, जामनगर में 189 मामले सामने आए हैं.
aajtak.in