School Closed: राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कक्षा 8 से 4 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. इससे पहले, योगी सरकार ने 31 मार्च तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. सीएम योगी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में नए निर्देश जारी किए हैं.
इसके अलावा, सीएम योगी ने अधिकारियों को यूपी में कोविड-19 परीक्षण की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया है. विशेष रूप से, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में घातक वायरस के कारण 10 मौतों के साथ 918 नए मामले दर्ज किए गए. लखनऊ 446 नए मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है.
मध्य प्रदेश सरकान ने भी कल कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया था. राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 01 से 8वीं तक के स्कूल अब 01 अप्रैल से नहीं खुलेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए 15 अप्रैल तक कक्षा 01 से 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें कि पहले 31 मार्च तक के लिए स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया था.
स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किए गए निर्देश यथावत रहेंगे. बता दें कि 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सिर्फ 31 मार्च तक बंद हैं. दरअसल, 11 अप्रैल से 9वीं और 11वीं के एग्जाम शुरू होने हैं. इसके अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और असम मेंं भी स्कूल बंद हैं.
aajtak.in