राजस्थान: सरकारी स्कूल के टीचर को ग्रामीणों ने सुनाई ये सजा, छात्रा ने जड़े थप्पड़

राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला गरमाया हुआ है. परिजनों और स्कूल के सामने जब टीचर ने छात्रा से माफी मांगी तो आंखों में आंसू लिए छात्रा ने शिक्षक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिए.

Advertisement
Rajasthan Dholpur Government School Rajasthan Dholpur Government School

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्कूल में एक सप्ताह पहले प्रैक्टिकल के दौरान शिक्षक ने 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से खेलकूद कक्ष के पास छेड़छाड़ कर दी थी. यह बात स्कूल में फैल गई. इसके बाद आरोपी शिक्षक उसी दिन छात्रा के घर पहुंचने से पहले ही उसके परिजनों के पास पहुंच गया और छात्रा के परिवार को घटना बताकर अपनी गलती की माफी मांगी. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस दौरान आरोपी शिक्षक की पिटाई भी कर दी.

Advertisement

छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले में शिक्षक को स्कूल में सभी के सामने छात्रा के पैर छू कर माफ़ी मांगने का फरमान सुना दिया. ग्रामीणों की पंचायत के फरमान के बाद स्कूल में प्रेयर के समय पीड़ित छात्रा के परिजनों, ग्रामीणों और स्टाफ की मौजूदगी में शिक्षक ने छात्रा के पैर छुए तो छात्रा ने इसी दौरान शिक्षक को एक साथ कई थप्पड़ जड़ दिए.

घटना के दौरान जप्त करे छात्रों के मोबाइल फोन

पीड़ित छात्रा के द्वारा शिक्षक को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्कूल परिसर में सन्नाटा पसर गया था. ग्रामीणों के फरमान के बाद जब स्कूल परिसर में शिक्षक के द्वारा माफ़ी मांगी जानी तो ग्रामीणों, स्टाफ और बच्चों की तलाशी लेकर मोबाइल एकत्रित कर लिए, जिससे कोई भी घटना के वीडियो और फोटो नहीं बना सके. यह घटना राजस्थान धौलपुर में बसई नबाव कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.

Advertisement

मामले से पल्ला झाड़ते दिखे स्कूल के प्रिंसिपल

स्कूल के प्रिंसिपल मानसिंह से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने घटना से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि घटनाक्रम से उनका कोई लेना देना नहीं है. छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सप्ताह भर से तूल पकड़े हुए था. आरोपी शिक्षक स्थानीय होने के कारण पीड़ित छात्रा के परिजनों और शिक्षक के बीच मामले को रफा दफा करने के लिए ग्रामीणों द्वारा पंचायत भी हुई. लेकिन छात्रा और उसके परिजन शिक्षक की शिकायत करने पर अड़े रहे.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा मामला

इसके बाद मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आया और तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की गई. खुद शिक्षक ने अपनी गलती के लिए माफी मांगने को आग्रह किया था. शिक्षक स्कूल की जांच कमेटी में दोषी पाया गया था. मामले के संबंध में प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया था. स्कूल प्रिंसिपल मानसिंह के मुताबिक, छात्रा ने जांच कमेटी के सामने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग माने जाने पर लिखित में राजीनामा करा दिया है. स्कूल में आरोपी शिक्षक ने छात्रा के पैर छुए तो उसकी आंखों से आंसू आ गए और उसने भावावेश में थप्पड़ जड़ दिए.

Advertisement

परिवार की बदनामी के कारण पीछे हटी पुलिस

छेड़छाड़ का यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस भी जांच पड़ताल के लिए पीड़ित छात्रा के घर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने भी परिजनों को समझाकर मामला दर्ज कराने के लिए भी कहा था, लेकिन परिजन बदनामी के डर के कारण पुलिस कार्रवाई से पीछे हट गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement