राजस्थान: प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शिक्षकों की मेहमाननवाजी पर लगेगी रोक, शिक्षा मंत्री का आदेश

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल लेने जाने वाले शिक्षकों का स्वागत एवं मेहमाननवाजी करवाना गलत परंपरा है. इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे. उन्होंने कहा कि रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है. इसके लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा.

Advertisement
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar Rajasthan Education Minister Madan Dilawar

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

राजस्थान शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं और बोर्ड के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के स्वागत और मेहमाननवाजी की परंपरा पर नाराजगी जताते हुए इसे पूरी तरह से बंद करने की बात कही है. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. इस प्रवृति पर निगरानी रखी जाएगी और कहीं से शिकायत मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी होगी.

Advertisement

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं एवं बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरे देश में बहुत अच्छी साख है. यह साख बरकरार रहनी चाहिए. इस पहचान को बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं ने प्रदेश को बहुत बदनाम किया है. इस तरह की स्थितियां दोबारा नहीं आनी चाहिए. सभी परीक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष तथा लीक प्रूफ बनाई जाएं.

दिलावर ने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण प्रकाश में आया था ये बहुत गंभीर मामला है इस तरह के मामले की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके. शिक्षा मंत्री ने बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर भी पूरी परीक्षा आयोजन प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की. 

Advertisement

रीट परीक्षा के लिए अब तक 25 हजार से ज्यादा आवेदन

बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा एवं सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि 12 दिसंबर को रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. परीक्षा के लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन होंगे. अब तक 25 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. इस बार परीक्षा में गडबड़ी को रोकने के लिए पांचवा विकल्प भी शामिल किया गया है. परीक्षा से संबंधित सभी स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रीट को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएं. 

परीक्षा केंद्रो पर CCTV से होगी निगरानी

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. विभिन्न जिलों में वीडियोग्राफी भी होगी. सुरक्षा को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे. परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है. बोर्ड का प्रयास है कि इसे एक ही दिन में सभी जगह एक साथ संपन्न कराया जाए.

 

मंत्री दिलावर ने विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने की सलाह दी ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो. दस्तावेजों में नाम संशोधन जैसे प्रकरणों के लिए अधिक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने को कहा है. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब गजट नोटिफिकेशन के आधार पर भी नाम संशोधन किया जा रहा है.

Advertisement

बोर्ड के कार्यालयों में नहीं यूज होगी सिंगल यूज प्लास्टिक

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के कार्यालयों में सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने प्रश्न-पत्र निर्माण, परीक्षा, परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए. अधिकारियों ने कहा कि इन सुझावों पर अमल कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जाएगा. दिलावर ने कहा कि नकल एवं अन्य तरह के दुरूपयोग से बचने के लिए बोर्ड आईटी एक्सपर्ट की सहायता लें तथा अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement