राजस्थान बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक 

Rajasthan Board Class 10 12 Results 2025: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है.  एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. 

Advertisement
Rajasthan Board Class 10th-12th Results Rajasthan Board Class 10th-12th Results

चंद्रशेखर शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

Rajasthan Board Class 10th-12th Results: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही सीनियर सेकेंडरी (12वीं) और सेकेंडरी (10वीं) परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है. इस साल, सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा में करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. छात्रों और अभिभावकों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

बोर्ड सूत्रों के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही परिणामों की घोषणा की तारीखों की आधिकारिक सूचना जारी करेगा. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.  इसके अलावा आप Aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
राजस्थान बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं.

राजस्थान बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2025
स्टेप 1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर, "राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025" या "राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 5. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें.

दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
आरबीएसई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा, जिस दौरान टॉपर्स लिस्ट नाम घोषित किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

पिछले साल 20 मई को जारी हुए था रिजल्ट
पिछले साल, RBSE ने 20 मई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा 98.95% छात्र पास हुए, उसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 98.90% छात्र पास हुए, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा.  2024 में RBSE कक्षा 10 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% था.  लगभग 92.64% लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 93.46% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. निधि जैन ने कक्षा 10 में 600 में से 598 या 99.67% अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement