प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के चलते 12वीं कॉमर्स के एक विषय का होगा री एग्जाम, राजस्थान बोर्ड ने दी सूचना

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य (कॉमर्स) वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह फैसला तब लिया गया जब बोर्ड को जानकारी मिली कि प्रश्न-पत्र पिछले वर्षों के आधार पर बनाया गया था, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए.

Advertisement
Rajasthan Board 12th Commerce Re-Exam Rajasthan Board 12th Commerce Re-Exam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के वाणिज्य (कॉमर्स) वर्ग के छात्रों की बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी. बोर्ड ने अभी तक परीक्षा का तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. दरअसल, शनिवार, 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर था. इस बीच खबर आई कि प्रश्न-पत्र तैयार करने में पेपर सेंटर की लापरवाही के कारण यह प्रश्न-पत्र पिछले वर्षों के समान बन गया था.

Advertisement

जल्द घोषित होगी परीक्षा की तारीख

बोर्ड ने यह भी कहा है कि बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा के लिए नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. सभी विद्यार्थियों को नई परीक्षा तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा ताकि वे पुनः परीक्षा में भाग ले सकें. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि 22 मार्च (शनिवार) को आयोजित  12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पेपर में लापरवाही से संबंधित एक मामला सामने आया है. 

बोर्ड की तरफ से कहा गया कि, 'पेपर सेंटर की लापरवाही के कारण यह पेपर पिछले वर्षों की तरह तैयार हो गया. इस पर बोर्ड प्रशासन ने गंभीरता से विचार करते हुए, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है. नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. शर्मा ने यह भी बताया कि पेपर सेटर के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 6,187 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो 41 जिलों में फैले हुए हैं. इन केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड ने एक केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो 1 मार्च से 9 अप्रैल तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा. इस वर्ष लगभग 19 लाख 98 हजार 509 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई थी और यह 4 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 6 मार्च से प्रारंभ हुई थी, जो 9 अप्रैल तक चलगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement