PSEB 12th Exam 2021 Cancelled: इंटरमीडिएट बोर्ड एग्‍जाम रद्द, CBSE के फार्मूले से बनेगा रिजल्‍ट

PSEB 12th Exam 2021 Cancelled: ऐसे छात्र जिन्होंने 11वीं कक्षा के बाद अपनी स्ट्रीम बदल दी थी, ऐसे छात्रों का रिजल्‍ट 10वीं कक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर और प्रीबोर्ड + प्रैक्टिकल परीक्षा + प्राप्त आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर वेटेज के अनुसार तैयार किया जाएगा. रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.

Advertisement
PSEB 12th Exam 2021 Cancelled: PSEB 12th Exam 2021 Cancelled:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे
  • CBSE के फॉर्मूले से रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा

PSEB 12th Exam 2021 Cancelled: पंजाब सरकार ने Covid-19 महामारी के खतरे के मद्देनज़र 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मंजूरी लेने के बाद यह फैसला लिया गया है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) अब CBSE के पैटर्न के अनुसार रिजल्‍ट घोषित करेगा. सिंगला ने कहा, "परीक्षाओं पर निर्णय लेना भी समय की मांग थी क्योंकि छात्र और अभिभावक भी हायर एजुकेशन कोर्सेज़ में एडमिशन को लेकर चिंतित थे."

Advertisement
— Vijay Inder Singla (@VijayIndrSingla) June 20, 2021

राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में PSEB के तहत सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा में 3,08,000 छात्रों का नामांकन किया गया था.

उन्‍होंने कहा, "कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के कारण शिक्षा बोर्ड के लिए परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था. अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार, PSEB कक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 30:30:40 के फॉर्मूले के अनुसार रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा."

ऐसे छात्र जिन्होंने 11वीं कक्षा के बाद अपनी स्ट्रीम बदल दी थी, ऐसे छात्रों का रिजल्‍ट 10वीं कक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर और प्रीबोर्ड + प्रैक्टिकल परीक्षा + प्राप्त आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर वेटेज के अनुसार तैयार किया जाएगा. शिक्षामंत्री ने जानकारी दी है कि रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement