Women Officers in Army: फाइटर जेट्स के साथ आसमान में उड़ने और फ्रंट लाइन के युद्धपोतों पर सेवा देने के बाद, महिलाएं जल्द ही तेजी से बढ़ते हॉवित्जर और घातक रॉकेट सिस्टम को भी संभाल सकती हैं. एक बड़े कदम के तहत सेना ने अब अपने आर्टिलरी रेजीमेंट में महिला अधिकारियों को नियुक्त का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
भरतीय सेना के आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने जानकारी दी है कि सेना की आर्टिलरी में महिला ऑफिसर्स को कमीशन देने का प्रस्ताव सरकार को दे दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके स्वीकृत होने की पूरी उम्मीद भी है. महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन (PC) के बाद, आर्टिलरी रेजिमेंट में महिलाओं को शामिल करने की योजना सेना को जेंडर-न्यूट्रल बनाने की ओर एक बड़ा कदम है.
सेना में इस समय 280 से अधिक आर्टिलरी रेजिमेंट हैं. यह 105 मिमी फील्ड गन, बोफोर्स हॉवित्जर और 'अपगन' धनुष और शारंग गन से लेकर नए M-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर और के-9 वज्र सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रैक्ड गन को संभालती हैं. स्वदेशी पिनाका मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम के साथ-साथ रूसी Smerch और Grad यूनिट्स भी आर्टिलरी का हिस्सा हैं.
अभिषेक भल्ला