साइंस से वुमेन इंपावर्मेंट नहीं, वुमेन की भागीदारी से साइंस का इंपावर्मेंट हो- इंडियन साइंस कांग्रेस में बोले पीएम मोदी 

PM Modi at INC: इस कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) द्वारा अपने अमरावती रोड परिसर में की जा रही है. इस वर्ष के आयोजन का विषय 'महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी' है. 

Advertisement
PM Modi PM Modi

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

PM Modi at INC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 03 जनवरी को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) द्वारा अपने अमरावती रोड परिसर में की जा रही है. इस वर्ष के आयोजन का विषय 'महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी' है. 

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऑर्ब्‍जवेशन साइंस का मूल आधार है. ऑर्ब्‍जवेशन के दौरान एक साइंटिस्‍ट के लिए डाटा जुटाना और उसे एनालाइज़ करना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. 21वीं सदी के भारत के पास 2 चीजें बहुतायत में हैं- डाटा और टेक्‍नोलॉजी. इन दोनों में देश को नई दिशा देने की ताकत है.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'डाटा एनालिसिस की फील्‍ड तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में हमें अपनी खोजी प्रवृत्ति को विकसित करना होगा. आज भारत स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम के मामले में टॉप 3 देशों में हैं. आज देश की सोच केवल ये नहीं है कि हम साइंस के जरिए वुमेन का इंपार्वमेंट करें, बल्कि वुमेन की भागीदारी के साथ साइंस का इंपार्वमेंट करें.'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां मानवता पर नई-नई बीमारियों का संकट गहरा रहा है. हमें नई वैक्‍सीन तैयार करने के लिए रीसर्च एंड डेवलेपमेंट को बढ़ावा देना होगा. जैसे आज हम बाढ़ और भूकंप से निपटने के लिए पहले से तैयार रहते हैं, ऐसे ही हमें डिसीज़ सर्विलांस के जरिए समय से बीमारियों की पहचान करनी होगी और उससे निपटने के उपाय करने होंगे. इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को मिलकर काम करना होगा.'

Advertisement

कांग्रेस के तकनीकी सत्रों को 14 वर्गों में विभाजित किया गया है. यूनिवर्सिटी में विभिन्न स्थानों पर समानांतर सत्र आयोजित किए गए हैं. इनके अलावा, एक महिला विज्ञान कांग्रेस, एक किसान विज्ञान कांग्रेस, एक बाल विज्ञान कांग्रेस, एक जनजातीय बैठक और विज्ञान और समाज पर भी एक खंड आयोजित किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement