NEET पेपरलीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बता दें कि प्रवेश परीक्षा आज यानी 23 जून का आयोजित होनी थी. लेकिन एग्जाम की डेट से ठीक एक दिन पहले NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगति कर दिया गया. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रोसेस का बारीकी से मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. लिहाजा एहतियात के तौर पर आज यानी 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा की नई डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स के हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लिया गया है.
NEET PG परीक्षा से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई. इस एडवाइजरी में पेपर लीक होने के संदेह की ओर इशारा किया गया है. कुछ सोशल मीडिया ग्रुप परीक्षार्थियों को अपने जाल में फंसाते हुए पाए गए हैं. वे NEET-PG प्रवेश परीक्षा के सवालों के लिए पैसे मांग रहे थे. इसे लेकर NBE द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
परीक्षा स्थगित होने पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अब NEET PG भी स्थगित. यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं. अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कोई भी दिन बिना किसी परीक्षा के रद्द होने की खबर के पूरा नहीं होता, क्योंकि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके आस-पास के लोग पूरी तरह से अक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अब NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित की गई है, ये परीक्षा रविवार यानी 23 जून को होने वाली थी.
NEET-PG प्रवेश परीक्षा से पहले ये परीक्षा भी हुई स्थगित
NEET-PG प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले यानी 21 जून को CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया जाता है. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी. परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई गई थी.
UGC-NET परीक्षा हुई थी कैंसिल
CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित करने से पहले NTA ने UGC-NET की परीक्षा गड़बड़ियों की आशंका के बाद 19 जून को कैंसिल कर दी थी. आधिकारिक बयान में कहा गया था कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि 18 जून को हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी.
UGC-NET परीक्षा भी नए सिरे से होगी
UGC-NET की परीक्षा कैंसिल करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा, जिसकी जानकारी अलग से शेयर की जाएगी. सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देशभर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
मिलन शर्मा