NEET PG Counselling 2023: आज आएगा नीट पीजी काउंसिलिंग राउंड-3 का एलॉटमेंट रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी आज NEET PG काउंसलिंग 2023 के राउंड 3 के लिए सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी. यहां बताया गया है कि उम्मीदवार अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज 28 सितंबर 2023 को नीट पीजी कॉनसेलिंग 2023 के राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेगी. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एमसीसी की ऑफिश‍ियल वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार सीट एलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए, लिंक एक्ट‍िव होने पर देख सकते हैं. 

Advertisement

हाल ही में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG काउंसि‍लिंग 2023 के लिए पीजी पाठ्यक्रमों (मेडिकल / डेंटल) के लिए कट-ऑफ प्रतिशत कम कर दिया है.  सभी कैटेगरी में उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत शून्य कर दिया गया है. 

राउंड 3 के लिए पंजीकरण 22 सितंबर को शुरू हुआ था और 25 सितंबर, 2023 को बंद हो गया. 26 और 27 सितंबर को सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया की गई और आज सीट एलॉटमेंट रिजल्ट आएंगे. 

सीट एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?
NEET UG काउंसलिंग 2023 राउंड 3 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए, उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं: 
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिश‍ियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: अब होम पेज पर दिए NEET PG काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'नीट पीजी 2023 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट' लिखा है. 
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 
स्टेप 5: यहां मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
स्टेप 6: आपका नीट पीजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
स्टेप 7: यहां अपने परिणाम जांचें और फ्यूचर के लिए डाउनलोड करें. 

Advertisement

ऑफिश‍ियल नोट‍िस के अनुसार, उम्मीदवार जिनके नाम सीट एलॉटमेंट रिजल्ट पर होंगे, उन्हें 29 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच अपने एलॉटमेंट कॉलेज/संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. एमसीसी 9 अक्टूबर को स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement