NEET PG 2021: काउंसलिंग पर अपडेट का इंतजार, दोबारा धरना दे सकते हैं रेजिडेंट डॉक्‍टर्स

NEET PG Counselling 2021: FORDA ने 09 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह एक सप्‍ताह के लिए विरोध प्रर्दशन स्‍थगित करेगा. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने डॉक्‍टर्स को आश्‍वासन दिया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है, एक सप्‍ताह के भीतर इसका निष्‍कर्ष निकाल लिया जाएगा.

Advertisement
NEET PG Counselling 2021: NEET PG Counselling 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 14 दिसंबर से दोबारा शुरू हो सकती है स्‍ट्राइक
  • स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दिया था आश्‍वासन

NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने पिछले हफ्ते स्‍ट्राइक वापिस ले ली थी. अब संभव है कि और बड़े स्‍तर पर विरोध इस सप्‍ताह से शुरू हो. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 27 नवंबर से काउंसलिंग और एडमिशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. एसोसिएशन ने 09 दिसंबर को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आश्‍वासन के बाद धरना रोक दिया था और रजिडेंट डॉक्‍टर्स काम पर लौट आए थे.

Advertisement

FORDA ने 09 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह एक सप्‍ताह के लिए विरोध प्रर्दशन स्‍थगित करेगा. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने डॉक्‍टर्स को आश्‍वासन दिया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है और एक सप्‍ताह के भीतर इसका निष्‍कर्ष निकाल लिया जाएगा. एसोसिएशन ने विरोध को स्‍थगित करते हुए यह कहा था कि यदि एक सप्‍ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो 17 दिसंबर से विरोध दोबारा शुरू होगा.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC की तरफ से अभी तक NEET PG Counselling 2021 के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. बता दें कि काउंसलिंग अक्‍टूबर में शुरू होनी थीं जिनपर बाद में ब्रेक लगा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट में अभी 1:5 अनुपात में सीटों की उपलब्‍धता पर विचार जारी है जिसके चलते एडमिशन का प्रोसेस रुका हुआ है. 

Advertisement

रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के धरने के बाद देशभर में OPD बंद रही थीं जिससे मरीजों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यदि समय से जूनियर डॉक्‍टर्स के एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू नहीं होती है तो एक बार फिर अस्‍पतालों में वर्कफोर्स की कमी के चलते समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement