NEET Counselling 2021: काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जल्द जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट

Gujarat NEET Counselling 2021: गुजरात NEET counselling के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर के मध्य में शुरू हुआ और 28 नवंबर को समाप्त हुए थे. डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डाक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर थी

Advertisement
neet counselling neet counselling

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • 28 नवंबर को बंद हुए रजिस्ट्रेशन
  • जल्द जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट

NEET Counselling 2021: प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशनल कोर्सेज (ACPUGMEC), गुजरात के लिए प्रवेश समिति जल्द ही Gujarat NEET Counselling 2021 की मेरिट लिस्ट जारी करेगी. गुजरात NEET counselling के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर के मध्य में शुरू हुए और 28 नवंबर को समाप्त हुए थे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर थी. NEET Merit List ऑफिशियल वेबसाइट medadmgujarat.org पर जल्‍द जारी की जाएगी.

Advertisement

अब तक गुजरात समेत पांच राज्यों ने NEET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की है. अन्य राज्यों में जल्द ही नीट काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू किया जा सकता है.

Gujarat NEET Merit List 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट Medadmgujarat.org पर जाएं.
स्टेप 2: अंडर ग्रेजुएट एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई आवश्यक जानकारी के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 4: अब कैंडिडेट्स की स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट (जारी होने के बाद) होगी.
स्टेप 5: कैंडिडेट मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के बारे में या प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए किसी भी जानकारी के लिए, उम्मीदवार को हेल्प सेंटर पर संपर्क करना होगा. प्रवेश समिति की वेबसाइट medadmgujarat.org पर हेल्प सेंटर की लिस्ट दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement