मुंबई: झुग्गी-झोपड़ी से निकले टॉपर्स, पिछले 10 साल से फ्री कोचिंग दे रहीं महिलाएं

मुंबई के स्लम इलाकों के बच्चों को 10 साल से कई महिलाएं फ्री में शिक्षा दे रही हैं. शुरूआत में 6 छात्र आया करते थे और अब यह संख्या 100 के पार हो गई है. पिछले 10 सालों में इन शिक्षकों ने कई कॉलेज टॉपर्स तैयार किए हैं साथ ही कई छात्रों को बड़े-बड़े कॉलेज में एडमिशन भी मिला है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पारस दामा

  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

शिक्षा हर किसी का अधिकार. इसके बिना इंसान कई चीजों से वंछित रह जाता है, यह हमें जीवन जीने का सलीका भी सिखाती है और ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करती है. लेकिन भारत में बहुत से लोगों के लिए शिक्षा प्राप्त करना आज भी उतना आसान नहीं है. ऐसे कई राज्य और शहर हैं जहां की पूरी आबादी में से कई लोग शिक्षित नहीं हैं, इनमें से एक है मायानगरी मुंबई.

Advertisement

मुंबई में झुग्गी-झोपड़ी वाले बच्चों के लिए फ्री क्लासेस

यूं तो मुंबई को सपनों की दुनिया, हाई-फाई शहर माना जाता है लेकिन चकाचोंद और बड़ी इमारतों से दूर मुंबई की एक डार्क साइड भी है. यहां अभी भी लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटे-मोटे काम कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी नौकरी पाना मुश्किल है क्योंकि वह शिक्षित नहीं हैं. यहां कितने ऐसे बच्चे हैं तो आर्थिक समस्या की वजह से अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे बच्चो की मदद के लिए मुंबई के दहीसर इलाक़े की कुछ अध्यापिकाओं ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चो के भविष्य को संवारने का ज़िम्मा उठाया है.

23 अध्यापिकाओं से 170 बच्चे लेते हैं ट्यूशन

मुंबई के दहीसर इलाक़े में 23 अध्यापिकाओं ने इन बच्चों के भविष्य को बदलने का ठान लिया है. यह अध्यापिकाओं अपनी शिक्षा से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का भविष्य बनाने में लगे हुए हैं. इस जगह पर तक़रीबन 170 बच्चे हैं जो इन टीचर्स से ट्यूशन लेते हैं. यहां पर इन बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है, यह सभी बच्चे दहिसर के गणपत पाटिल नगर में रहते हैं. स्कूल के बाद यह बच्चे बीएमसी पार्क के पास इस केंद्र में पहुंचकर पढ़ाई करते हैं.

Advertisement

10 साल से निःशुल्क ट्यूशन कक्षाएं

यहां सभी अध्यापक महिलाएं हैं और 10 वर्षों से निःशुल्क ट्यूशन कक्षाएं आयोजित कर रही हैं. इसकी शुरूआत Yvonne डिसूजा ने की थी. शुरुआत के दिनों में यहां पर पास की झुग्गियों से सिर्फ छह बच्चों आते थे और दो शिक्षक थे. आज, 23 शिक्षक स्वयंसेवा करते हैं और लगभग 170 बच्चे मुफ्त शिक्षा पाते हैं.

टॉपर बने छात्र, निकाले कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम

इस जगह पर आकर शिक्षा प्राप्त करने वाले कई छात्र अपने-अपने स्कूल के टॉपर भी हैं साथ ही इस जगह से शिक्षा प्राप्त किए हुए छात्र मुंबई के बड़े-बड़े कॉलेज में भी गए हैं. वहीं, कुछ छात्र यहां पर आकर बाकी बच्चों की मदद भी कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement