School Reopen: मुंबई में सोमवार से खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्‍कूल, सख्‍त Covid19 प्रोटोकॉल होगा लागू

Mumbai School Reopen: मुंबई में मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से स्कूल बंद हैं. चूंकि स्‍कूल लंबे समय के बाद खोले जा रहे हैं, ऐसे में कैंपस की सफाई और सेनिटाइजेशन का काम समय से पूरा किया जाएगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • स्‍कूल कई फेज़ में दोबारा खोले जाएंगे
  • सख्‍त Covid19 दिशानिर्देश लागू रहेंगे

Mumbai School Reopen: मुंबई के स्कूलों को 04 अक्टूबर 2021 से फिर से खोलने की मंजूरी मिल गई है. सोमवार से स्‍कूल रीओपनिंग के पहले चरण में कक्षा 8 से 12 तक के लिए क्‍लासेज़ शुरू होंगी. बृहन्मुंबई नगर निगम, BMC ने आदेश जारी किए हैं कि स्कूलों को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. पहले चरण में सीनियर क्‍लासेज़ यानी कक्षा 8 से 12 के स्‍कूल खोले जाएंगे जबकि जूनियर क्‍लासेज़ पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

Advertisement

मुंबई में मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से स्कूल बंद हैं. स्कूलों को फिर से खोलने के अपने हालिया आदेश में BMC ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि फिर से खोलने के लिए स्कूलों को 1 से 5 अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि छात्रों और स्‍टाफ संक्रमण के प्रसार से पूरी तरह सुरक्षित हों. चूंकि स्‍कूल लंबे समय के बाद खोले जा रहे हैं, ऐसे में कैंपस की सफाई और सेनिटाइजेशन समय से पूरा किया जाएगा.

BMC ने स्‍पष्‍ट किया है कि स्‍कूलों के भीतर सख्‍त कोरोना दिशानिर्देश लागू रहेंगे. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्‍टाफ केवल जरूरत के अनुसार ही स्‍कूल आएंगे और स्‍कूल में केवल टीचिंग का ही काम हो सकेगा. अन्‍य सभी गतिविधियां अभी प्रतिबंधित रहेंगी. इसके अलावा सभी क्‍लासेज़ को सोडियम हाइपोक्‍लोराइड सॉल्‍यूशन से डी-स्‍टरलाइज़ किया जाएगा. BMC के अंतर्गत आने वाले स्‍कूलों को किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए नजदीकी म्‍यूनिसिपल या प्राइवेट हेल्‍थ सेंटर से संपर्क में रहना होगा.

Advertisement

स्‍कूल के भीतर मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन होगा जिसके लिए सभी स्‍कूलों को SOP की कॉपी भेज दी गई है. इन गाइडलाइंस के अतिरिक्‍त भी स्‍कूलों को सकंम्रण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement