मैकेनिक की बेटी ने टॉप किया 'CA इंटरमीडिएट एग्जाम', इंटर्नशिप करके चुकाई थी फीस

जरीन ने आजतक को बताया कि 'मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया है. मैंने पूरे देश में पहले नंबर पर आने के बारे में सोचा ही नहीं था, मैंने साल 2017 में अप्लाई किया था और दो साल का गैप लिया. एक कंपनी में मैंने एक साल तक इंटर्नशिप की ताकि सीए की क्लास की फीस भर सकूं.

Advertisement
जरीन बेगम युसूफ खान अपने परिवार के साथ जरीन बेगम युसूफ खान अपने परिवार के साथ

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • पढ़ाई की फीस के लिए की इंटर्नशिप
  • पिता मैकेनिक हैं और 9वींं तक पढ़ें हैं
  • मुंब्रा के छोटे से मकान में रहती हैं जरीन

24 साल की जरीन बेगम युसूफ खान ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन में पूरे देश में टॉप किया है. इस एग्जाम में जरीन ने 65.86 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. कोविड-19 के चलते इस एग्जाम को कई बार टाला गया, जब ये एग्जाम कंडक्ट हुआ तो कुल 4 हजार 94 छात्रों ने ये एग्जाम दिया, जिसका परिणाम 8 फरवरी को आया था.

Advertisement

जरीन बेगम युसूफ खान, ठाणे जिले के मुंब्रा में 300 फीट स्क्वायर के एक घर में अपने छोटे भाई-बहनों और माता-पिता के साथ रहती हैं. जरीन ने बताया कि वो पूरी रात घर की रसोई में पढ़ाई किया करती थीं. जरीन ठाणे स्थित एक कंपनी में करीब एक साल इंटर्नशिप की थी जिससे उन्होंने अपनी सीए की क्लासेज की फीस दी.

जरीन ने आजतक को बताया कि 'मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया है. मैंने पूरे देश में पहले नंबर पर आने के बारे में सोचा ही नहीं था, मैंने साल 2017 में अप्लाई किया था और दो साल का गैप लिया. एक कंपनी में मैंने एक साल तक इंटर्नशिप की ताकि सीए की क्लास की फीस भर सकूं. परिवार के सपोर्ट के चलते मैंने पिछले साल एग्जाम दिया. मैंने इस एग्जाम में शामिल होने को लेकर काफी नर्वस और डरी हुई थी. लॉकडाउन के समय मुझे अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए और अधिक समय मिला. हमारा घर सड़क किनारे है, आसपास शोर रहता है, इसलिए मैं पूरी रात पढ़ाई करती थी ताकि कम शोर रहे.''

Advertisement

जरीन के पिता एक मैकेनिक हैं जो सिर्फ 9वीं तक पढ़ें हैं. जरीन की मां हाउस वाइफ हैं. जरीन के दोनों भाइयों ने पिछले ही साल 10वीं के एग्जाम दिए हैं. जरीन की बहन ने भी बीएससी की पढ़ाई की है और अब नौकरी कर रही है. जरीन ने कहा 'ग्रेजुएशन के बाद साल 2017 में मैंने अप्लाई करने का निर्णय लिया था. अब मैं अपनी आर्टिकलशिप पूरी करूंगी. उसके बाद सीए फाइनल के एग्जाम दूंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement