Career Guidance: मीडिया-एंटरटेनमेंट में बनाना चाहते हैं करियर? MECAT के लिए कर सकते हैं अप्लाई

इस टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों की क्रिएटिविटी, एप्टिट्यूड और साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. इसकी मदद से पता चलेगा कि कैंडिडेट को एंटरटेनमेंट फील्‍ड की किस दिशा में (पर्फामिंग आर्ट्स, फिल्‍म मे‍किंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और अन्‍य) आगे बढ़ना चाहिए. इस टेस्‍ट की कीमत 500 रुपये है मगर शुरूआती 6 महीनों के लिए यह सभी स्‍टूडेंट्स के लिए फ्री होगा.

Advertisement
MECAT 2022: MECAT 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मीडिया और एंटरटेनमेंट की फील्‍ड में कर‍ियर बनाने के इच्‍छुक युवाओं के लिए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) के मीड‍िया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्‍स काउंसिल (MESC) ने MECAT की शुरूआत की है. MECAT का अर्थ है मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्रिएटिविटी एप्टिट्यूड टेस्‍ट. इस टेस्‍ट के माध्‍यम से स्‍टूडेंट ये समझ सकेंगे कि उन्‍हें मीडिया और एंटरटेनमेंट फील्‍ड में किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. इस एप्टिट्यूड टेस्‍ट रिजल्‍ट की मदद से कैंडिडेट अपनी सही स्किल का आंकलन कर सकेंगे.

Advertisement

MSDE के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह एप्टिट्यूड टेस्‍ट स्किल एजुकेशन के फील्‍ड में एक क्रांति कदम है. इससे युवाओं के साथ इंडस्‍ट्री को भी लाभ होगा. उन्‍होंने कहा कि अब हर क्षेत्र में इस तरह के डिजाइन थिंकिंग की जरूरत है ताकि युवा अपने अंदर के कौशल को समझ सकें. 

क्‍या है MECAT
MESC के सीईओ मोहित सोनी ने बताया कि इस टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों की क्रिएटिविटी, एप्टिट्यूड और साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. इसकी मदद से पता चलेगा कि कैंडिडेट को एंटरटेनमेंट फील्‍ड की किस दिशा में (पर्फामिंग आर्ट्स, फिल्‍म मे‍किंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और अन्‍य) आगे बढ़ना चाहिए. फिलहाल MECAT को कक्षा 12वीं के कैंडिडेट्स के लिए लॉन्‍च किया गया है मगर जल्‍दी ही MECAT Junior और MECAT+ भी लॉन्‍च किया जाएगा.

यह टेस्‍ट ऑनलाइन आयोजित होगा. फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट mecat.in पर इसके रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं और टेस्‍ट 01 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएंगे. इस टेस्‍ट की कीमत 500 रुपये होगी मगर शुरूआती 6 महीनों के लिए यह सभी स्‍टूडेंट्स के लिए फ्री होगा. जल्‍द ही कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास तक के स्‍टूडेंट्स के लिए इस टेस्‍ट को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement