बिना NEET भी मेडिकल फील्ड में बना सकते हैं बेहतर करियर, भारत में होते हैं ये बेस्ट कोर्स

Medical Courses without NEET: अगर आपने नीट परीक्षा नहीं दी है या आप नीट क्लियर नहीं कर पाए हैं तो परेशान ना हों. मेडिकल के कई ऐसे कोर्सेस हैं, जिनमें आप बिना नीट परीक्षा के दाखिला पा सकते हैं.

Advertisement
Career without NEET Career without NEET

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

Medical Without NEET: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद से ही मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है. एनटीए पर परीक्षा में धांधली को लेकर कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. इस विवाद के बीच कई छात्र अपनी मेडिकल की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित हैं. ऐसे में हम आपको उन कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं जिनमें नीट के बना आप दाखिला ले सकते हैं.

Advertisement

भारत में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में मेडिकल फील्ड की पढ़ाई करने के लिए नीट जैसे टफ एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है. अगर आप भविष्य में एमबीबीएस करना चाहते हैं तो यह जान लें कि नीट एग्जाम की सीढ़ी को आपको पार करना ही होगा लेकिन क्या आपको कि पता है मेडिकल फील्ड में कई ऐसे कोर्सेस भी हैं, जिनकी पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य नहीं है. आइए इन कोर्सेस के बारे में जानते हैं. 

इन फील्ड में बना सकते हैं बिना नीट के करियर

भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विकास और वृद्धि के साथ-साथ, एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा स्टूडेंट्स के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. जो लोग नीट के बिना मेडिकल कोर्सेस करना चाहते हैं, वे शरीर रचना विज्ञान (anatomy), जैव रसायन (biochemistry), शरीर विज्ञान (physiology), विकृति विज्ञान (pathology), चिकित्सा नैतिकता (medical ethics), फार्माकोलॉजी (pharmacology) और नर्सिंग ​​​​अभ्यास (nursing practice) में स्पेशिलाइजेशन हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

ये हैं नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स

नीट के बिना कैंडिडेट्स बीएससी नर्सिंग में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद नर्स की ट्रेनिंग और इंटर्नशिंप होगा फिर स्टूडेंट्स किसी भी हॉस्पिटल में नर्स का काम कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा फिजिशियन असिसटेंट, नेत्र प्रौधोगिकी, कार्डिएक केयर टेक्नोलॉजी, डायलेसिस थेरिपी, बीएससी इन क्रिटिकल केयर, जेनेटिक्स, बीएससी इन मेडिकल लैब, रेडियोलॉजी, रेडियोग्राफी, फिजियोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, बीएससी चिकित्सक सहायक में ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा बीएससी न्यूट्रिशन और डाइटिशियन/ह्यूमन न्यूट्रिशन/फूड टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी का भी ऑप्शन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement