MPSC State Service Prelims 2021: लॉकडाउन के बीच परीक्षा, देखें एग्जाम सेंटर्स की तस्वीरें

MPSC State Service Prelims 2021: परीक्षा पहले 14 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन छात्रों के कड़े विरोध के बाद इसे 21 मार्च के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. वहीं, कमीशन ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि पहले जारी एडमिट कार्ड ही 21 मार्च की परीक्षा के लिए भी मान्‍य होंगे.

Advertisement
Exam Amid Lockdown (Image Source: Social Media) Exam Amid Lockdown (Image Source: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • महाराष्‍ट्र के नागपुर में लॉकडाउन
  • बड़ी संख्‍या में एग्‍जाम देने पहुंचे छात्र

MPSC State Service Prelims 2021: महाराष्‍ट्र में बेकाबू कोरोना रफ्तार को देखते हुए एक तरफ जहां कई इलाकों में पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है, वहीं राज्‍य में आज (21 मार्च) स्‍टेस सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 की शुरुआत भी हो गई है. एग्‍जाम सेंटर्स पर छात्र फेस मास्‍क लगाकर सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ परीक्षा देने पहुंचे. नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown In Nagpur) के बीच परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्रों की तस्‍वीरें देखी जा सकती हैं.

Advertisement

बता दें कि परीक्षा पहले 14 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन छात्रों के कड़े विरोध के बाद इसे 21 मार्च के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. परीक्षा के एडमिट कार्ड भी पहले ही जारी कर दिए गए थे. हालांकि, कमीशन ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि पहले जारी एडमिट कार्ड ही 21 मार्च की परीक्षा के लिए भी मान्‍य होंगे. छात्रों से परीक्षा के दौरान मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया था.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्‍ट्र के नागपुर में लॉकडाउन है, लेकिन परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्‍या में छात्र उपस्थित हुए हैं. सेंटर्स पर थर्मल स्‍कैनिंग, मास्‍क, सैनिटाइज़ेशन समेत कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया. गौरतलब है कि  MPSC यह घोषणा पहले ही कर कर चुका है कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली दो अन्य परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement