महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर, लेकिन अब तक नहीं बदला बोर्ड एग्‍जाम का शेड्यूल

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य ने ऑफ़लाइन परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है और कोविड की स्थिति से प्रभावित राज्य बोर्ड के छात्रों (SSC और HSC) को विकल्प दिए गए हैं ताकि वे मेन और सप्‍लीमेंट्री परीक्षाओं में भी उपस्थित हो सकें.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

कमलेश सुतार

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. फिर भी राज्य सरकार ने अभी तक 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों की प्रस्तावित राज्य बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी भी बदलाव पर फैसला नहीं किया है.

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य ने ऑफ़लाइन परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है और कोविड की स्थिति से प्रभावित राज्य बोर्ड के छात्रों (SSC और HSC) को विकल्प दिए गए हैं ताकि वे मेन और सप्‍लीमेंट्री परीक्षाओं में भी उपस्थित हो सकें. यदि कोई छात्र या उसके परिवार के किसी सदस्य का टेस्‍ट पॉजिट‍िव आता है तो वो सेंटर में अलग रूम में मेन या बाद में पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है.

Advertisement

MHBSE यानी महाराष्‍ट्र बोर्ड 
10 वीं कक्षा की लिखित परीक्षाएं 29 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोज‍ित कर रहा है. वहीं 12 वीं कक्षा के लिए लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. दोनों परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. यदि कक्षाओं में कमी है, तो पास के स्कूलों या जूनियर कॉलेजों में व्यवस्था की जाएगी.

इस परीक्षा में 80 अंकों के एग्‍जाम पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे प्रदान किए जाते हैं. लेकिन अब जब छात्र लेखन अभ्यास नहीं कर पाए हैं, इस साल परीक्षा में अतिरिक्त 30 मिनट प्रदान किए जाएंगे. 40 या 50 अंकों की परीक्षा के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा. विशेष योग्यता (दिव्यांग) वाले छात्रों को अतिरिक्त 20 मिनट द‍िए जाएंगे.

Advertisement

10 वीं बोर्ड के छात्रों के लिए, प्रैक्टिकल परीक्षा के बजाय 20 अंकों का एक विशेष असाइनमेंट होगा जो होम असाइनमेंट के रूप में किया जाएगा. ये असाइनमेंट 21 मई 2021 से 10 जून 2021 के बीच संबंधित स्कूलों में जमा किए जाएंगे. 12 वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 मई 2021 और 10 जून 2021 के बीच लिखित परीक्षा के बाद होंगी. प्रैक्टिकल की संख्या भी 5/6 के नीचे लाई जाएगी.

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के अनुसार, "छात्रों या उनके परिवार के सदस्यों को कोविद संक्रमण के मामले में, या परीक्षा केंद्र या उसका घर कंटेनमेंट जोन में आने पर परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा. मुख्‍य परीक्षा और पूरक परीक्षा भी इस स्थिति में आयोजित की जाएगी. बता दें क‍ि बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा जुलाई-अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी.

एग्जाम सेंटरों पर प्रचलित राज्य दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. राज्य सरकार बोर्ड परीक्षा के लिए ड्यूटी में न‍ियुक्‍त किए गए कर्मचारियों के वैक्‍सीनेशन का प्‍लान भी बना रही है. हालांकि राज्य सरकार का सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा पर कोई सीधा नियंत्रण नहीं है. राज्‍य में कोविड से बचाव के बारे में जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. पूरे महाराष्ट्र में लगभग 118 आईसीएसई और 643 सीबीएसई संबद्ध स्कूल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement