मध्‍यप्रदेश सरकार का फैसला: सभी UG, PG कोर्स का होगा ओपन बुक एग्‍जाम

मध्‍यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि फाइनल ईयर और फोर्थ ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोनो वायरस प्रकोप के बीच सभी अंडरग्रेजुएट (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए ओपन बुक एग्‍जाम आयोजित क‍िए जाएंगे.

सरकार ने ट्विटर पर आधिकारिक हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की. अंतिम सेमेस्टर, दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएगी.

यून‍िवर्सिटी के अंतिम वर्ष और चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा जून 2021 में आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे. पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा. बता दें क‍ि फाइनल और फोर्थ ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने पहले कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. बोर्ड ने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द नहीं की गई है. देश भर में COVID-19 मामलों की अभूतपूर्व वृद्धि के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement