यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, 'ऐसी कार्रवाई करेंगी की नजीर बन जाए, वे न घर के रहेंगे, न घाट के.' सीएम योगी की कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद भी यूपी में पेपर में धांधली का मामला सामने आया है. कॉलेज के एक पेपर में छात्रों का खुलेआम नकल का वीडिया सामने आया है.
सामने गाइड रखकर खुलेआम नकल कर रहे थे छात्र
पेपर में खुलेआम नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक कॉलेज का है, जहां बीते मंगलवार शिक्षकों की मौजूदगी में एलएलबी की परीक्षा दे रहे छात्र खुलेआम नकल कर रहे हैं. कानून की एलएलबी परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में छात्र, क्वेश्चन पेपर मिलने के बाद डेस्क पर खुलेआम गाइड, कुंजी और चीट्स लेकर पेपर लिखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान मारपीट भी हुई.
ठेका लेकर नकल कराने का आरोप
वायरल वीडियो में एक युवक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करता है. उसके बाद तेज आवाज में कह रहा है कि यह सिटी लॉ कॉलेज बाराबंकी है और कह रहा था डीएम साहब लाइव हैं. कह रहा यह ठेका लेकर नकल कराई जा रही. इस बीच कुछ लोग युवक को रोकते और कैमरे पर हाथ लगाकर बंद करने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो यहां देखें-
पकड़े गए 26 नकलची
बताया जा रहा है कि इसके बाद कॉलेज में मारपीट भी हुई. इसी दौरान विश्वविद्यालय की सचल दल की टीम आ गई और उसने 26 लोगों को नकल करते पकड़ा. दूसरी पाली में अवध ला कॉलेज में 12 और टीआरसी में 25 नकलची पकड़े गए. इस संदर्भ में जिलाधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई. सफदरगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सिटी लॉ कॉलेज में नकल की शिकायत पर पुलिस टीम गई थी. मारपीट के मामले में अभी तक कोई मुकदमे की तहरीर नही मिली है.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा