डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक... जानिए अब बिहार में क्या क्या खोलने की प्लानिंग में हैं खान सर

खान सर ने बताया कि वे पूरे बिहार में गरीबों के लिए डायलेसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने जा रहे हैं. खान सर ने कहा कि गरीबों के लिए महंगे अस्पताल में डायलेसिस कराना संभव नहीं है, यही देखते हुए उन्होंने सस्ते में डायलेसिस करवाने का अहम कदम उठाया है.

Advertisement
खान सर ने पटना में डायलेसिस सेंटर खोलने का फैसला लिया है. (Photo: ITG) खान सर ने पटना में डायलेसिस सेंटर खोलने का फैसला लिया है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक खान सर शिक्षा जगत में चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर खान सर की बात हो रही है, इस बार शिक्षा को लिए नहीं बल्कि मेडिकल के लिए. दरअसल, खान सर अब बिहार में उन मरीजों का सस्ते में डायलेसिस करवाएंगे, जो बड़े और महंगे अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.

Advertisement

UP Tak से बात करते हुए खान सर ने बताया कि वे बिहार के अलग-अलग जिलों में डायलेसिस सेंटर खोलेंगे. खान सर ने कहा,' देखिए आज सावन का अंतिम सोमवार है. हमने जो मशीन जर्मनी से ऑर्डर की था, वो आज ही मुंबई पोर्ट पर डिलीवर हो चुकी है. इसके लिए सोमवार से अच्छा दिन औऱ क्या हो सकता है. सारी मशीनें हमारी जर्मनी से आ रही हैं. शुरुआत हम पटना से कर रहे हैं, लेकिन हर जिले में हम इसे लेकर जाएंगे."

गरीब लोग सस्ते में करा सकेंगे डायलेसिस

खाने सर ने आगे कहा,' अभी हम टीचिंग फील्ड में थे, जब मेडिकल फील्ड में देखते थे तो इंसान रो देता था. हम अपने आंख के सामने देखे हैं डायलेसिस मरीजों को मरते हुए. हर हफ्ते तीन बार डायलेसिस करना यानी महीने का उनका 30 से 40 हजार रुपये खर्च हो जाता था. अब सब्जी बेचने वाला या रिक्शा चलाने वाला हर महीने 40 से 50 हजार कहां से लाएगा. अब हम डॉक्टर नहीं हैं तो कम से कम डायलेसिस वाला काम तो कर सकते हैं. 

Advertisement

खान सर बोले- हमें अपनी संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए

खान सर ने बताया कि डायलेसिस के साथ वे ब्लड बैंक भी ला रहे हैं. इसके लिए जापान की कंपनी के साथ समझौता हुआ है. खान सर ने कहा, 'नवरात्रि के पहले दिन हम ब्लड बैंक लेकर आ रहे हैं, इसमें अभी थोड़ा टाइम लग जाएगा.' इसे हम हर जिले में करवाएंगे. खान से आगे कहा कि इन दिनों में हम सब शुरू करेंगे तो भोले बाबा की जिम्मेदारी बनेगी. माता रानी देखेंगी कि कोई ब्लड लेकर जा रहा है, इसे जल्दी स्वस्थ कर दो. हमे अपनी संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए. हमे सभी धर्मों की इज्जत करनी चाहिए. खान सर ने बताया कि वे बनारस में भी एक ब्लड बैंक डालेंगे. ऐसा करने से ठेला वाला, चाय वाला, रिक्शा चलाने वाला, इन सबको हिम्मत मिलेगी. 

हॉस्पिटल खोलने की तैयारी में भी हैं खान सर

हमे इसी समाज ने खान सर बनाया है तो अब जरूरत है इस समाज को कुछ लौटाने की. कई डॉक्टर्स मरीजों को पैसे कमाने का साधन समझते हैं. ऐसे गरीब लोगों के लिए हम यह कर रहे हैं. इसके अलावा खान सर छठ में हॉस्पिटल भी तैयार कर रहे हैं. खान सर ने बताया कि इसके लिए पूरा बिल्डिंग तैयार है, लेकिन इसमें अभी समय लग सकता है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement