Covid-19: छात्रों से जबरदस्‍ती खाली न कराए जाएं हॉस्‍टल, कनार्टक डिप्‍टी CM ने दिए निर्देश

हाल के हफ्तों में कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं. जिसके चलते शैक्षणिक संस्‍थानों पर हॉस्‍टल खाली कर घर जाने का दबाव बनाया जा रहा था. छात्र इस कदम का विरोध कर रहे थे, क्योंकि महामारी के दौरान यात्रा करना असुरक्षित है.

Advertisement
Covid Crisis: Covid Crisis:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • राज्‍य में शैक्षणिक संस्‍थान 20 अप्रैल से बंद हैं
  • बोर्ड परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी

Covid Crisis: कर्नाटक सरकार ने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वे राज्य में वर्तमान Covid-19 संकट के दौरान किसी भी छात्र से हॉस्टल खाली करने के लिए दवाब न बनाएं. राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री डॉ. सी एन अश्‍वनाथ ने यह आदेश जारी किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि छात्रों को हॉस्टल खाली करने और शैक्षिक संस्थानों द्वारा जबरदस्‍ती घर लौटने के लिए नहीं कहा जाएगा, जब तक कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र की परीक्षाएं समाप्त नहीं हो जातीं.

Advertisement

हाल ही में कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं. जिसके चलते शैक्षणिक संस्‍थानों पर हॉस्‍टल खाली कर घर जाने का दबाव बनाया जा रहा था. छात्र इस कदम का विरोध कर रहे थे क्योंकि महामारी के दौरान यात्रा करना असुरक्षित है. अब सरकारी निर्देश के बाद छात्रों पर दबाव नहीं बनाया जा सकेगा.

कर्नाटक सरकार ने राज्य में Covid-19 मामलों में स्पाइक को देखते हुए, छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले आदेश तक के बंद कर दिया है. कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement