JPSC Paper Leak: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सयुंक्त सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2023 का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है. झारखंड के अलग-अलग जनपदों में अभ्यर्थी 11वीं जेपीएससी पेपर लीक का आरोप लगा रहे हैं. चतरा, जामताड़ा और धनबाद में जेपीएससी 11वीं परीक्षा का पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.
11वीं जेपीएससी परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाते हुए अभ्यर्थियों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. जो इस प्रकार हैं-
चतरा में पेपर लीक का शक, मौके पर पहुंची पुलिस
चतरा स्थित उपेंद्र नाथ वर्मा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने के मामले में छात्रों ने हंगामा किया. सूचना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की गई. अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि अगर लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल धनेसर प्रसाद ने बताया कि मेरे द्वारा कोई लापरवाही नहीं हुई है. नियम संगत कार्य किया और परीक्षा भी संपन्न करा दी गई है.
पहले खुली हुई थी पेपर की सील: परीक्षार्थियों का दावा
जेपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जामताड़ा में स्थित जेजेएस कॉलेज मिहिजाम में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का आरोप है कि पहले से ही प्रश्न पत्र खुला हुआ था जिससे लीक होने की संभावना है. परीक्षार्थियों ने कहा कि सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है ना कोई अधिकारी है जिसके कारण प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना अधिक बनती है. परीक्षा शुरू होने के पहले ही लोग हंगामा करने लगे जिसकी सूचना जिले के अधिकारियों को मिली तो मौके पर जिले के उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी जेजेएस कॉलेज मिहिजाम पहुंचे और परीक्षार्थियों को समझा बूझाकर शांत कराया. जिले के उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक की कोई संभावना नहीं है, बावजूद इसके हम लोग मामले को देख रहे हैं. उन्होंने कहा की इसकी जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
चतरा और जामताड़ा के बाद धनबाद में भी हंगामा
चतरा और जामताड़ा के बाद धनबाद में भी 11वीं जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2023 पेपर लीक की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि धनबाद के राजकीय कृत उच्च विद्यायल पुटकी में 11वीं जेपीएससी का पेपर लीक हुआ है. जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद आला अधिकारी एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने अभी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
सुनील कश्यप / देवाशीष भारती