Education News Update: यूपी में बीएड करने वालों के लिए खुशखबरी, पुलिस में नौकरियों का भी ऐलान

Education News Latest Update: यूपी में हायर एजुकेशन में स्‍वाधीनता सेनानियों की वीर गाथाएं और कहानियां पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है और स्‍कूल चलो मुहिम से करोड़ों गरीब परिवारों को भी वापस जोड़ा गया है. राज्‍य में पुलिस स‍ब-इंस्‍पेक्‍टर की भर्तियों का भी ऐलान किया गया है.

Advertisement
Education News Latest Update: Education News Latest Update:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

Education News Latest Update: उत्‍तर प्रदेश के युवाओं के लिए योगी सरकार ने पहले 100 दिनों के एक्‍शन प्‍लान के तहत कई घोषणाएं की हैं. राज्‍य में हायर एजुकेशन में स्‍वाधीनता सेनानियों की वीर गाथाएं और कहानियां पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है और स्‍कूल चलो मुहिम से करोड़ों गरीब परिवारों को भी वापस जोड़ा गया है. राज्‍य में पुलिस स‍ब-इंस्‍पेक्‍टर की भर्तियों का भी ऐलान किया गया है. बीते कुछ दिनों में, सरकार ने शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं. आइये जानते हैं शिक्षा और नौकरी से जुड़ी खबरों का लेटेस्‍ट अपडेट.

Advertisement

UPJEE BEd की रजिस्‍ट्रेशन फीस हुई कम
यूपी में बीएड करने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले यूनिवर्सिटी, बरेली ने नोटिस जारी कर बीएड की फीस में 33 प्रतिशत की कटौती कर दी है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की फीस 1500 रुपये से घटाकर 1000 रुपये कर दी गई है. लेट फीस भी 2500 रुपये से घटाकर 1600 कर दी गई है. बता दें कि यूपी जेईई बीएड के लिए रजिस्‍ट्रेशन 15 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले हैं.

कांस्‍टेबल के 26,382 पदों पर भर्तियां
उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड कांस्‍टेबल और फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती के लिए जून में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू होने के बाद अक्‍टूबर में लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है. बता दें कि इससे पहले राज्‍य पुलिस विभाग में कांस्‍टेबल की भर्तियां 2018 में हुई थीं.

Advertisement

यूजीसी नेट एग्‍जाम डेट का ऐलान
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि UGC NET 2022 परीक्षा जून के पहले या दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जाएगी. इसके लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा. NTA द्वारा एग्‍जाम डेट पर फैसला होने के बाद नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती का मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिसर समेत कई अन्‍य पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 अप्रैल से शुरू हो गई है. 25 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार 26 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में दर्ज हैं. 

इन खबरों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement