जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) का दूसरा सत्र 4 अप्रैल को शुरू होने वाला है. स्टूडेंट्स दूसरे प्रयास में अपना स्कोर सुधारने के लिए तैयारी कर रहे हैं ताकि उनको उच्च रैंक के साथ लीडिंग कॉलेजों में अपनी पसंद की ब्रांच में सीट हासिल करने का मौका मिले. जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ एक्सपर्ट के कुछ टिप्स को भी फॉलो करें ताकि पेपर देने में कोई परेशानी न है. मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इस परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए कई जरूरी बातें शेयर की हैं. आइए जानते हैं.
अपनाएं रिविजन की ताकत
बढ़िया तैयारी के लिए एक गहन रिविजन योजना बनाएं. इस प्रक्रिया में, तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पर समान ध्यान दिया जाना चाहिए और प्रत्येक विषय को पर्याप्त समय मिलना चाहिए. नोट्स को याद करना काफी हेल्पफुल हो सकता है. इसके साथ ही डायग्राम, माइंड मैप, सेल्फ-टेस्ट और फ्लैशकार्ड की मदद लेने से पहले से पढ़ी गई चीजों को याद रखने में काफी मदद मिल सकती है.
रोजाना हल करें न्यूमेरिकल सवाल
तैयारी को बेहतर बनाने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूमेरिकल सवालों की रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए. इससे प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल विकसित होती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. अगर आप लगातार समय देकर प्रैक्टिस करेंगे तो पेपर सॉल्व करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.
हल करें पिछले वर्षों के पेपर
स्पीड और एक्यूरेसी के लिए परीक्षा जैसे माहौल में अभ्यास जरूरी है. टाइम मेनेजमेंट को अच्छे से सीखें. इसीलिए आप सैंपल पेपर उठाएं और फिर घड़ी लगाकर सॉल्व करना शुरू करें. जब आप एग्जाम देगें तो आप समय पर अपना पेपर पूरा कर पाएंगे.
अधिक से अधिक सवाल करें प्रक्टिस के लिए
परीक्षा में सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार अधिक से अधिक संख्या में सवाल हल करें. इसके लिए उन सरल और आसान प्रश्नों को हल करने की सलाह दी जाती है जिनमें पहले बेसिक कॉन्सेप्ट्स लागू करने की आवश्यकता होती है. आसान सवाल का जवाब देने के बाद, उम्मीदवार पेचीदा और समय लेने वाले चुनौतीपूर्ण सवालों की ओर बढ़ सकते हैं.
स्वास्थ्य को दें प्राथमिकता
परीक्षा के दौरान चिंता महसूस होना आम बात है. ओवरथिंकिंग और थकान से बचने की जरुरत होती है. इसके लिए पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें. परीक्षा से पहले स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है. पर्याप्त संतुलित आहार, व्यायाम और नींद जरूरी है. स्वस्थ रहने के लिए खूब पानी पीने की कोशिश करें और आहार में फल, सब्जियां और नट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर भोजन शामिल करें. हालांकि छात्र नींद को प्राथमिकता नहीं देते हैं, लेकिन पर्याप्त आराम करने से परीक्षा के दौरान उनकी एकाग्रता और याददाश्त में काफी सुधार हो सकता है.
ऊपर बताए गए टिप्स छात्रों को जेईई परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करने में मदद कर सकते हैं. रिवीजन और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की नियमित प्रेक्टिस जरूरी है. आमतौर पर, दूसरी बार जेईई देने वालों पर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है. इससे उनमें तनाव और चिंता पैदा हो सकती है. तनाव पर काबू पाने के लिए शरीर और दिमाग को शांत करने के लिए व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ-साथ, छात्रों को मनोरंजक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए जो उनके दिमाग को तरोताजा रखने में मदद कर सकती है.
aajtak.in