सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलने वाली किताब-कॉपियां पहुंची कबाड़खाने, खुद शिक्षक ने बेच डालीं

जमशेदपुर चाकुलिया थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां शिक्षा विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला उजागर हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सरकारी स्कूल को दी जाने वाली नई किताबें और कॉपी कबाड़ की दुकानों में बेचने की कोशिश की गई है.  

Advertisement
Jamshedpur News Jamshedpur News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

जमशेदपुर चाकुलिया थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जहां शिक्षा विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला उजागर हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सरकारी स्कूलों को दी जाने वाली नई किताबें और कॉपी कबाड़ की दुकानों में बेचने की कोशिश की गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना के सील पैक कई बोरी कबाड़ दुकान में पहुंचे, स्कूल का वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ है.

Advertisement
24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग 
उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन के लोगों ने कबाड़ दुकान में छापेमारी कर कई बोरे में नए हजारों किताब कॉपी बरामद, डीएसई ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे ने यह सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला बताया है. इसके साथ ही गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही चाकुलिया के बीईईओ को शो कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. 

क्लास के बाहर खेलते नजर आए छात्र
वहीं, दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 8 तक के छात्र किताब कॉपी नहीं मिलने की वजह से स्कूल के समय बाहर गोली और फुटबॉल खेलते नजर आए. वहीं, जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किताब और कॉपी नहीं मिला है. दूसरों से पुरानी किताब लेकर पढ़ने को मजबूर हैं, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि जब विभाग से किताबें मांगी जाती है तो कहा जाता है कि किताबें काफी कम आयी हैं और इसी की वजह से बच्चों को पुरानी किताबें दी जा रही हैं. पढ़ने के लिए, किताब नहीं मिलने सबसे ज्यादा सातवीं और आठवीं क्लास के बच्चों को परेशानी हो रही है. बताया गया कि 80 किताब कॉपी मांगने पर मात्र 20 किताब और कॉपी मिल रहे हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे तो मैनेज कर लेते हैं,  मगर बड़े क्लास के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.

Advertisement

दो गार्ड की हुई गिरफ्तारी
मध्य विद्यालय कदमा की प्रिंसिपल ने सरकार और शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब शिक्षा ही मजबूत नहीं होगी तो झारखंड का विकास कैसे होगा. शिक्षा विभाग की नई किताबें कबाड़ी में बेची जा रही है और दूसरी तरफ किताब कॉपी नहीं मिलने की वजह से बच्चे स्कूल के समय खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात इस पूरे मामले में छापेमारी की गई है.  

इस मामले में दो गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कई कबाड़ दुकानों में छापेमारी की जा रही है, बड़े पैमाने पर नए सत्र के किताब कॉपी बरामद किए गए हैं. गार्ड की लापरवाही के कारण यह पूरा मामला हुआ है. वहीं, इस पूरे मामले में 48 घंटे के अंदर जांच जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. जहां-जहां पूरे जिले में किताब कॉपी रखा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है, कई कबाड़ दुकानों में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार बच्चों को फ्री में किताब कॉपी बांटने की योजना तैयार की हुई है और इसमें जो भी लापरवाह अधिकारी पकड़े जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement