JKSSB Exam: सब-इंस्पेक्टर, पटवारी पदों के लिए 3 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, डिप्टी इंस्पेक्टर और पटवारी पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी. कैंडिडेट्स आधिकारी वेबसाइट पर पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JKSSB Written Exam JKSSB Written Exam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

JKSSB Exam Calendar 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, पटवारी और डिप्टी इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in. पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं. इन भर्तियों के जरिए सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, पटवारी और डिप्टी इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा. परीक्षा कक्ष में प्रेवश के एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी.

Advertisement

3 मार्च से 31 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी परीक्षाएं

शेड्यूल के मुताबिक, डिप्टी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का आयोजन 3 मार्च 2024 से 10 मार्च 2024 तक किया जाएगा. वहीं, इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए परीसके अलावा पटवारी पद की लिखिक्षा की तारीख 17 मार्च निर्धारित की गई है. इन अलग-अलग परीक्षाओं में बैठने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारी पूरी रखें. बता दें कि पशु भेड़ पालन एवं मत्स्य पालन विभाग में डिप्टी-इंस्पेक्टर के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. फाइनेंस डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर पद खाली हैं और राजस्व विभाग में पटवारी के पदों पर भर्ती की जाएगी. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद 'What's New' सेक्शन पर क्लिक करें.
  • विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए अग्रिम सूचना पर जाएं.
  • परीक्षा की डेटशीट और शेड्यूल चेक करें. 
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

इतने नंबरों का होगा पेपर

Advertisement

सब-इंस्पेक्टर फाइनेंस का पेपर 120 अंकों का होगा. जिसमें अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस मानसिक क्षमता और कंप्यूटर अनुप्रयोग से जुड़े सवाल होंगे. हर विषय के कुल अंक 20 होंगे. इंस्पेक्टर फाइनेंस का पेपर भी 120 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य जागरूकता (General Awareness) और वित्त-लेखा (Finance and Accounts) का पेपर 36 अंकों का होगा. सामान्य अंग्रेजी, संविधान, सामान्य बुद्धि तर्क और कंप्यूटर अनुप्रयोग का पेपर 12 अंकों में लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement