यूपीएससी की परीक्षा में जामिया कोचिंग ने फिर किया कमाल, 32 छात्र सिविल सेवा के लिए सेलेक्ट

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने इस साल भी अपनी शानदार सफलता का प्रदर्शन किया है. यहां से कोचिंग लेने वाले 32 छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है. इनमें से 12 महिलाएं हैं, जो इस कोचिंग के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं. चयनित छात्रों का रैंक 33 से लेकर 999 के बीच है.

Advertisement
जामिया की रेजिडेंश‍ियल कोचिंग एकेडमी जामिया की रेजिडेंश‍ियल कोचिंग एकेडमी

आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने इस साल भी अपनी शानदार सफलता का प्रदर्शन किया है. यहां से कोचिंग लेने वाले 32 छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है. इनमें से 12 महिलाएं हैं, जो इस कोचिंग के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं. चयनित छात्रों का रैंक 33 से लेकर 999 के बीच है.

Advertisement

आरसीए के छात्र अल्फ्रेड थॉमस ने 33वीं रैंक, इराम चौधरी ने 40वीं रैंक और रुचिका झा ने 51वीं रैंक प्राप्त की है. इन परिणामों से यह साफ हो जाता है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कोचिंग कार्यक्रम छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है. इस सफलता पर कोचिंग की प्रोफेसर इंचार्ज, प्रो. शमीना बानो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि 32 छात्रों ने सफलता हासिल की है. ये छात्र हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

शकील अहमद का अनुभव


शकील अहमद, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैं, ने इस साल 506वीं रैंक प्राप्त की है. वह 2021 से जामिया के आरसीए में तैयारी कर रहे थे. शकील ने इस सफलता को साझा करते हुए कहा कि यह मेरी कड़ी मेहनत और जामिया की उत्कृष्ट कोचिंग का नतीजा है. मैं इस सफलता को अपने परिवार और संस्थान को समर्पित करता हूं.

Advertisement

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने आरसीए के सभी चयनित छात्रों को बधाई दी. प्रो. आसिफ ने कहा कि यह सफलता हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों को सशक्त बनाते हैं. विशेष रूप से हमारी महिला उम्मीदवारों ने असाधारण प्रदर्शन किया है.

आरसीए कैसे बनाता है अधिकारी

आरसीए की कोचिंग का तरीका बेहद प्रभावशाली है, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार जैसे हर चरण के लिए 500 से अधिक कक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इसके अलावा, अकादमी मॉक इंटरव्यू, सेवानिवृत्त सिविल सेवकों द्वारा विशेष व्याख्यान, और पूर्व छात्रों के मेंटरिंग सत्रों के जरिए उम्मीदवारों को तैयार करती है.

आरसीए की स्थापना:

आरसीए की स्थापना 2010 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य एससी, एसटी, महिला और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है. 2010 से लेकर अब तक, आरसीए ने 300 से अधिक सिविल सेवकों को तैयार किया है और 300 से अधिक छात्रों को अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं में भी सफलता दिलाई है.जामिया मिल्लिया इस्लामिया का आरसीए लगातार सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर रहा है, इस बार 32 छात्रों की सफलता को लेकर जश्न का माहौल है।

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement