VC के पुतले को छात्र नेता ने पहनाई नोटों की माला, यूनिवर्सिटी में हंगामा, मारपीट का Video Viral

छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कुलपति सचिवालय के आगे वाइस चांसलर के पुतले को नोटों की माला पहनाकर अजीबोगरीब प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान छात्र नेता ने न सिर्फ पुतले पर रुपयों से बनी माला पहनाई बल्कि मिट्टी का एक मटका लेकर छात्रों से 1-1 रुपया मांगने लगे. यह देख वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शन के इस तरीके का विरोध जताया.

Advertisement
वाइस चांसलर के पुतले को नोटों की माला पहनाकर किया प्रदर्शन वाइस चांसलर के पुतले को नोटों की माला पहनाकर किया प्रदर्शन

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जब अपने हक की आवाज उठाई तो कैंपस में हंगामा हो गया. रीवैल्यूएशन के नाम पर फीस बढ़ोत्तरी का विरोध करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी कर्मचारियों ने जमकर पीटा. इस दौरान छात्र नेता शुभम रेवाड़ और कर्मचारी भी आपस में उलझ गए और देखते ही देखते यूनिवर्सिटी परिसर अखाड़ा बन गया.  हालांकि समझाने के लिए पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके कर्मचारियों ने पुलिस के सामने छात्रों को पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है, जब छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कुलपति सचिवालय के आगे वाइस चांसलर के पुतले को नोटों की माला पहनाकर अजीबोगरीब प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान छात्र नेता ने न सिर्फ पुतले पर रुपयों से बनी माला पहनाई बल्कि मिट्टी का एक मटका लेकर छात्रों से 1-1 रुपया मांगने लगे. यह देख वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शन के इस तरीके का विरोध जताया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्र कुलपति सचिवालय में घुस गए जिसके बाद यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई.

यहां देखें वीड‍ियो

छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से राजस्थान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बैक लगाकर और उससे रिवॉल्यूवेशन फॉर्म भरवाकर पास करवाने का घोटाला चल रहा है. इस पूरी प्रक्रिया से तो यही पता लगता है कि विश्वविद्यालय और वाइस चांसलर अपने पैसों के लालच को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को जान-बूझकर फेल करते हैं ताकि रिवैल्यूएशन फीस वसूली जा सके. ऐसे में विश्वविद्यालय के इस लालच का बोझ विद्यार्थियों पर ना आए इसलिए उन्होंने मुद्रा जड़ित माला को वीसी के पुतले को पहनाकर विश्वविद्यालय की पैसे कमाने की इस लालसा को खत्म करने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया लेकिन बदले में उन्हें लात-घूंसे खाने पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement