Success Story: जेल में रहते हुए की तैयारी, 54वीं रैंक के साथ क्रैक किया IIT JAM एग्‍जाम

Jailed Student Cracks IIT Exam: नवादा मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी सूरज कुमार (उर्फ कौशलेन्‍द्र कुमार) ने IIT की जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT- JAM) परीक्षा क्वालीफाई कर ली है. इतना ही नहीं, उसने अच्छे मार्क्स भी हासिल किए हैं और ऑल इंडिया 54 रैंक प्राप्त की है.

Advertisement
Jailed Student Cracks IIT JAM: Jailed Student Cracks IIT JAM:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Jailed Student Cracks IIT Exam: आम तौर पर जेल में रहकर कैदी सिर्फ अपनी सजा के दिन गिनते हैं, लेकिन नवादा जेल में कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया है. यहां जेल में बंद एक युवक ने अपना भविष्य तलाश लिया है. नवादा मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी सूरज कुमार (उर्फ कौशलेन्‍द्र कुमार) ने IIT की जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT- JAM) परीक्षा क्वालीफाई कर ली है. इतना ही नहीं, उसने अच्छे मार्क्स भी हासिल किए हैं और ऑल इंडिया 54 रैंक प्राप्त की है.

Advertisement

कौशलेन्‍द्र करीब 11 महीने से जेल में बंद है और जेल से ही सेल्फ स्टडी कर रहा है. जेल से ही तैयारी करते हुए कौशलेन्‍द्र ने आईआईटी जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT JAM) परीक्षा क्वालीफाई कर ली है. IIT रुड़की द्वारा जारी रिजल्ट में उसे 54वीं रैंक हासिल हुई है. IIT के द्वारा हर साल JAM परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से 2 वर्षीय MSc प्रोग्राम (मास्‍टर्स कोर्स) में दाखिला मिलता है. 

कौशलेन्‍द्र बिहार के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है. विगत 19 अप्रैल को मौसमा गांव में 45 वर्षीय संजय यादव की नाला निर्माण को ले कर बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में कौशलेन्‍द्र जेल में हैं और उनका मामला विचाराधीन है. परिवार के लोग बताते हैं कि सूरज का सपना वैज्ञानिक बनने का है. इस सफलता का श्रेय उन्‍होंने पूर्व जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे तथा अपने भाई वीरेंद्र कुमार को दिया है.

Advertisement

(प्रतीक भान की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement