Jail Guard Exam Paper Leak: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 में खुलासा, 60 लाख रुपये में हुई थी पेपर लीक की डील, TCS कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

एडीजी श्री सिंह ने बताया कि मामले में एसओजी ने पूर्व में आरोपी संदीप कांदियान निवासी बजाना खुर्द गनौर को खानपुर सोनीपत से गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में सामने आया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के संबंध में उसकी मीटिंग जमशेदपुर निवासी करण से हुई थी. इस पर आरोपी करण कुमार को देहरादून से डिटेन कर रविवार 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Jail guard recruitment exam 2028 paper leak case Jail guard recruitment exam 2028 paper leak case

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ा खुलासा किया है. परीक्षा संपन्न करने वाली टीसीएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराए थे. मामले में एसओजी ने प्रोजेक्ट मैनेजर सहित दो आरोपियों करण कुमार पुत्र अरूण कुमार (36) निवासी जमशेदपुर एवं जगजीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह (37) निवासी जमशेदपुर थाना टेल्को, जिला ईस्ट सिंघभुम, झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पेपर लीक मामले में TCS कंपनी के मैनेजर का हाथ

एटीएस-एसओजी के एडीजी श्री वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है. इस कंपनी पर ही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 परीक्षा सम्पन्न कराने का जिम्मा था. जगजीत और करण कुमार दोनों स्कूली और कॉलेज फ्रेंड हैें.

एडीजी श्री सिंह ने बताया कि मामले में एसओजी ने पूर्व में आरोपी संदीप कांदियान् निवासी बजाना खुर्द गनौर को खानपुर सोनीपत से गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में सामने आया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के संबंध में उसकी मीटिंग जमशेदपुर निवासी करण से हुई थी. इस पर आरोपी करण कुमार को देहरादून से डिटेन कर रविवार 23 मार्च को बापर्दा गिरफ्तार किया गया.

आरोपी करण कुमार से एसओजी की टीम द्वारा पूछताछ व अनुसंधान किया गया तो इसने बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 के पेपर उसे उस समय टीसीएस कंपनी में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत सिंह ने उपलब्ध करवाये थे. आरोपी द्वारा दी गई सूचना सही प्रतीत होने का मुख्य कारण यह है कि यह परीक्षा टीसीएस कंपनी द्वारा ही सम्पन्न कराई गई थी और परीक्षा कराने का जिम्मा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा टीसीएस कंपनी को दिया गया था. इस सूचना पर जगजीत सिंह की तलाश की तो उसके नोएडा में ईको विलेज-2 में उसके फ्लैट से डिटेन कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

Advertisement

ये है पूरा मामला

जेल प्रहरी सीधी भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर, 2018 में आयोजित हुई थी. 28 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्या कॉलेज कूकस जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन चैक किए. जिसमें परीक्षा से पहले रात में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हो चुकी थी. 28 अक्टूबर 2018 की परीक्षा के पेपर की उत्तर-कुंजी परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों के पास पहुंच गई थी जिससे इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद पुलिस थाना एसओजी ने अक्टूबर 2018 में मामला दर्ज किया था. जेल प्रहरी मामले में पेपर लीक करने वाले सरगना, दलाल व जेल प्रहरियों सहित अब तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement