वीरप्पन गैंग की कमर तोड़ी, ITBP की कमान... जानिए कौन हैं दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ऑफिसर संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. संजय अरोड़ा ने IG (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, IG छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और IG ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में काम किया है. उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement
आईपीएस संजय अरोड़ा की फाइल फोटो आईपीएस संजय अरोड़ा की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

New Delhi Police Commissioner: सीनियर इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के संजय अरोड़ा 01 अगस्त 2022 से दिल्ली के नए कमिश्नर का पद संभालेंगे. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे.

कौन हैं दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

संजय अरोड़ा 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस हैं. संजय अरोड़ा ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुशन किया था. IPS बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (SP) रहे.

Advertisement

SSG के गठन में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (SSG) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दरअसल उन दिनों लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं. ऐसे में  उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली.

1997 से 2002 तक ITBP में दी सेवाएं

संजय अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवा दी हैं. उन्होंने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मतली में ITBP बटालियन की कमान संभाली थी. एक प्रशिक्षक के रूप में संजय अरोड़ा ने 2000 से 2002 तक ITBP अकादमी में उल्लेखनीय योगदान दिया. इसके साथ ही संजय मसूरी में कमांडेंट (लड़ाकू विंग) के रूप में सेवारत रहे थे.

Advertisement

2002 से 2004 तक संभाला ये जिम्मा

संजय अरोड़ा ने 2002 से 2004 तक कोयंबटूर सिटी के पुलिस कमिश्नर के रूप में भी कार्यभार संभाला था. इसके बाद  उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक, विल्लुपुरम रेंज के रूप में जिम्मा संभाला. उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में कई पदों पर सेवा दी. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए, जिसके लिए उन्हें वीरता के लिए गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया था.

इन पदकों से नवाजा गया

संजय अरोड़ा को 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक सहित अन्य से पदकों से सम्मानित किया जा चुका है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement