Interview Questions: वह कौन सा जीव है, जिसके नर और मादा दोनों पिलाते हैं बच्‍चों को दूध? जानिए जवाब

Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे छात्रों को ऐसे ट्रिकी सवालों की तैयारी जरूरी होती है. अक्‍सर इंटरव्‍यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब सामान्‍य किताबों में नहीं मिलते. आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.

Advertisement
Interview Questions: Interview Questions:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

Interview Questions: जानवरों की दुनिया हमारी सोच से अधिक विचित्र है. इसमें पाई जाने वाली विभिन्‍नताएं बेहद रोचक और हैरान कर देने वाली हैं. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे छात्रों को ऐसे ट्रिकी सवालों की तैयारी जरूरी होती है. अक्‍सर इंटरव्‍यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब सामान्‍य किताबों में नहीं मिलते. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.

Advertisement

सवाल: कौन सा जीव हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है?
जवाब: प्‍लैटिपस हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है. प्‍लैटिपस एक स्‍तनधारी है मगर यह अंडे देता है.

सवाल: वह कौन सा जीव है, जिसके नर और मादा दोनों बच्‍चों को दूध पिलाते हैं?
जवाब: वैसे तो कबूतर पक्षी वर्ग का जीव है, मगर यह अपने बच्‍चों के लिए बेहद कम मात्रा में दूध का निर्माण करता है. नर और मादा कबूतर अपने गले के निचले हिस्‍से में दूध का निर्माण करते हैं, और अपने बच्‍चे के जन्‍म पर दोनो ही उसे अपना दूध पिलाते हैं. 

सवाल: कौन सा जीव बगैर सहवास के अंडे दे सकता है?
जवाब: टर्की (Turkey) बगैर सहवास के ही अंडे दे सकते हैं जिससे सामान्‍य बच्‍चे पैदा होते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है जिसके शरीर में 3 दिल होते हैं?
जवाब: 8 पैरों वाले जलीय जीव ऑक्‍टोपस के शरीर में 3 दिल होते हैं. 

Advertisement

सवाल: कितना मजबूत है मकड़ी का जाल?
जवाब: मकड़ी अपना जाल बुनने के लिए जिस पदार्थ का निर्माण करती है, वो इंसानों के बाल से भी पतला होता है. हालांकि, यह इतनी ही मोटाई के स्‍टील के तार से 5 गुना ज्‍यादा ताकतवर होता है. माना जाता है कि केवल 2 इंट मोटा मकड़ी के जाल का रेशा एक Boeing 747 जहाज को खींच सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement