भारत-पाक तनाव के चलते रद्द की गईं UGC की परीक्षाएं? आयोग ने वायरल नोटिस को बताया फर्जी

वायरल हो रहे फर्जी नोटिस में बताया गया कि 'मई, 2025 में निर्धारित स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणन स्तर की सभी परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा के हित में जल्द से जल्द अपने घर लौट जाएं.' यूजीसी ने इस नोटिस को पूरी तरफ झूठा बताया है.

Advertisement
UGC Exam Cancellation Fake Notice UGC Exam Cancellation Fake Notice

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

UG-PG Exam Cancellation Fake Notice: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, एक फर्जी वेबसाइट से नोटफिकेशन जारी किया गया कि देशभर के कॉलेजों में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा स्तर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इसपर नोटिफिकेशन को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पूरी तरह गलत और झूठा बताया है.

यूजीसी के नोटिस में कहा गया है, "यूजीसी के नाम से एक मनगढ़ंत सार्वजनिक नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि युद्ध की स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है. यूजीसी पुष्टि करता है कि यह नोटिस फर्जी है."

Advertisement

फर्जी नोटिस में क्या लिखा?

"चल रहे युद्ध से उत्पन्न असाधारण और आकस्मिक स्थिति के मद्देनजर तथा छात्रों, परिवारों और संस्थानों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के मद्देनजर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग निम्नलिखित सलाह जारी करता है. मई, 2025 में निर्धारित स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणन स्तर की सभी परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा के हित में जल्द से जल्द अपने घर लौट जाएं."

युद्ध के चलते स्कूलों की छुट्टी

इस बीच, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों के सभी स्कूल और कॉलेज 11 मई तक बंद रहेंगे. आईके गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय ने भी अपनी अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. राजस्थान में, श्री गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement