उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें दिल्ली-नोएडा पर क्या है अपडेट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में दो दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. नई दिल्ली में भी यमुना में आई बाढ़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. आइए जानते हैं नोएडा के स्कूलों पर क्या है अपडेट.

Advertisement
School Closed in Uttarakhand, Delhi and Noida (Symbolic Image) School Closed in Uttarakhand, Delhi and Noida (Symbolic Image)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

IMD Weather Update, Schools Closed: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मॉनसून की बारिश अपने साथ कई राज्यों में तबाही लेकर आई है. खासकर पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अभी भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा. इसी को देखते हुए प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेज आज यानी 14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे. 

उत्तराखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को पूरे उत्तराखंड में बारिश की गितिवधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसी को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

दिल्ली-नोएडा में भी बंद रहेंगे स्कूल
देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जिस कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. यमुना में आई बाढ़ के खतरे को देखते हुए कल हुई दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दी गई. नोएडा में भी आज 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 

Advertisement

कब तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है. दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ गैर जरूरी ऑफिसों में भी रविवार तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. नोएडा प्रशासन ने भी बच्चों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में आज शुक्रवार की छुट्टी की घोषणा की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement