IIT Madras: कैंपस में हिरण की सवारी करता दिखा बंदर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

IIT Madras Video Viral: वायरल वीडियो में एक जंगली हिरण आराम से IIT मद्रास के कैंपस में टहलकर घास खा रहा है, जबकि बंदर उसकी पीठ पर बैठकर सवारी का मजा ले रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनो जानवर आपस में अच्‍छे दोस्‍त हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

IIT Madras Video Viral: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉली, (IIT) मद्रास के स्‍टूडेंट्स ने अपने कॉलेज लाइफ की एक मजेदार याद सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियों में इंस्टिट्यूट कैंपस के अंदर हॉस्टल की एक इमारत में एक बंदर हिरण की सवारी करता दिख रहा है. वायरल वीडियो को रीट्वीट कर स्‍टूडेंट्स कह रहे हैं कि IIT मद्रास में बंदरों को भी प्लेसमेंट मिल सकता है. 

Advertisement

वायरल वीडियो में एक जंगली हिरण आराम से टहलकर घास खा रहा है, जबकि बंदर उसकी पीठ पर बैठकर सवारी का मजा ले रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनो जानवर आपस में अच्‍छे दोस्‍त हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आईआईटी मद्रास के अन्‍य छात्रों ने भी अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. पूर्व छात्रों का कहना है कि कैंपस में बंदर या अन्य वन्यजीवों को देखना काफी आम बात थी. एक छात्र ने कहा, 'यहां बंदर आपके हॉस्‍टल के कमरों में घुसेंगे, आपका खाना खाएंगे, कोला पियेंगे और यहां तक कि आपके मोबाइल फोन भी चुरा लेंगे.'

IIT मद्रास के कैंपस को चेन्नई के गिंडी नेशनल पार्क के हिस्‍से पर बनाया गया है. इस राष्ट्रीय उद्यान का अधिकांश हिस्‍सा संरक्षित वन है. ऐसे में चित्तीदार हिरण, बोनट मकाक और बंदर जैसे जानवर अक्‍सर कैंपस में दिखाई पड़ जाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement