IIT Admission Counselling Starts: देश की कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 9 जून, रविवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स देश के नामी इंजीनयिरिंग संस्थानों में एडमिशन लेने के पात्र हैं. आज से एडमिशन को लेकर छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स की यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी.
एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेज ब्रांच को प्राथमिकता से भरना होगा. इस साल पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. काउंसलिंग के पहले चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है, जो कि आज से शुरू हो गए हैं. इसके बाद च्वॉइस फिलिंग, च्वॉइस लॉकिंग, सीट एलोकेशन, दस्तावेज़ सत्यापन, और अंत में आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग करना होता है.
इस आधार पर होगा एडमिशन
JoSAA रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी रैंक के आधार पर कोर्स और कॉलेज की च्वॉइस भरनी होगी. इसके लिए उन्हें प्राथमिकता के अनुसार संस्थान और कोर्स की एक लिस्ट बनानी होती है. इसके बाद जितने उम्मीदवारो ने एक संस्थान के लिए आवेदन किया है, उन सभी की रैंक देखी जाएगी, इसके बाद संस्थान की कुल सीट और रैंक के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
ये हैं काउंसलिंग की जरूरी तारीखें:
जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 10 जून 2024
जोसा काउंसलिंग के तहत एएटी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 24 जून 2024
मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन वन के रिलीज होने की तारीख – 25 जून 2024
मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन टू के रिलीज होने की तारीख – 27 जून 2024
जोसा च्वॉइस लॉकिंग की तारीख – 27 जून 2024
जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट के रजिस्ट्रशन और च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख – 28 जून 2024
डेटा मिलान की, वैरीफिकेशन की और एलॉटेड सीट के वैलिडेशन की तारीख – 29 जून 2024
जोसा काउंसलिंग के तहत सीट एलोकेशन की पहले राउंड की तारीख – 30 जून 2024.
वेरिफिकेशन के बाद कन्फर्म होगी सीट
पहली सीट एलोकेशन के बाद, उम्मीदवारों को दिए गए संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद ही उनकी सीट कन्फर्म होगी. यह प्रक्रिया कई राउंड में पूरी होगी, इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से JoSAA की वेबसाइट पर चेक करती रहनी चाहिए. आईआईटीज में एडमिशन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की हो. जबकि आईआईआईटीज, एनआईटी, आईईएसटी और जीएफटीआई जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन परीक्षा पास होना जरूरी है.
aajtak.in