IGNOU June TEE 2021: जून परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट बढ़ी, फौरन करें अप्‍लाई

IGNOU June TEE 2021 Application Form: जून 2021 टर्म की परीक्षाएं पहले जून में होनी थीं, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें आगे बढ़ा दिया गया. जल्द ही इनकी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने 9 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. पहले यह 30 जून थी.

Advertisement
IGNOU June TEE 2021 last date to apply extended IGNOU June TEE 2021 last date to apply extended

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • कोरोना के चलते टलीं जून 2021 टर्म की परीक्षाएं
  • IGNOU ने जुलाई 2021 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ाई

IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने TEE जून परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 09 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. खास बात ये है कि 09 जुलाई तक फॉर्म भरने पर लेट फीस भी नहीं लगेगी. 

IGNOU के मुताबिक, जून 2021 टर्म की परीक्षाएं पहले जून में होनी थीं, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें आगे बढ़ा दिया गया. जल्द ही इनकी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने 9 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. पहले यह 30 जून थी. 

Advertisement

IGNOU June TEE 2021 : ऐसे कर सकते हैं आवेदन

- ignou.ac.in. पर विजिट करें
- होमपेज पर Online submission of exam form June 2021 Term पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा.
- इसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एग्जाम फॉर्म पर जाएं.
- यहां सभी जानकारी भरें और एग्जाम फीस पे करें.
- फॉर्म को सब्मिट करें.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ी

परीक्षा फॉर्म भरने के अलावा IGNOU ने जुलाई 2021 सत्र के लिए एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 15 जुलाई तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा इग्नू ने जून 2021 के परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फील्ड वर्क जर्नल जमा करने की समय सीमा भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी. 

Advertisement

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement