HPSEBL Driver Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) ने निकाली है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 50 ड्राईवरों की भर्ती दैनिक वेतन के आधार पर की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 18 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
HPSEB भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें...
पात्रता और वेतन
HPSEB ड्राइवर भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता के तौर पर मैट्रिक पास होने के साथ-साथ लाइट/हैवी वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 2 साल का प्रोफेशनल अनुभव होना जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों को 336 प्रति दिन के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा
HPSEB भर्ती 2021 के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. आयु की गिनती 01 अप्रैल 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
HPSEBL Driver Recruitment 2021: आधिकारिक नोटिफिकेशन
चयन
HPSEB भर्ती 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in