HBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के इन विषयों की परीक्षा के डेट में बदलाव, जारी हुआ नया टाइमटेबल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई ) ने अपनी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है. इसके साथ ही उन्होंने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है.

Advertisement
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा की तिथियों में बदलाव हरियाणा बोर्ड की परीक्षा की तिथियों में बदलाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर संशोधित टाइमटेबल देख सकते हैं. साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से प्रमुख बदलावों में कक्षा 10 के हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित जैसे विषयों और कक्षा 12 के रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा की तिथियां शामिल हैं.

Advertisement

एचबीएसई ने जारी की नई डेट शीट 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कक्षा 10 और 12 की कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. इसके तहत कक्षा 10 के हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, और अन्य भाषाओं सहित कई विषयों की परीक्षा तिथियां बदली गई हैं.

कक्षा 12 के लिए इन विषयों की परीक्षा की तिथियों में बदलाव 
वहीं कक्षा 12 के  रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र और उद्यमिता जैसे विषयों की नई तिथियां जारी की गई हैं. संशोधित टाइमटेबल HBSE की ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नई तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी करें और परीक्षा में सम्मिलित हों.

एचबीएसई कक्षा 12 की संशोधित डेट शीट

कक्षा 10 और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए इन संशोधित तिथियों को ध्यान में रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement