GUJCET 2024: जारी हुए परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस Direct Link से करें डाउनलोड

गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट (GUJCET 2024) का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
GUJCET 2024 Admit Card GUJCET 2024 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

GUJCET 2024 Admit Card: गुजरात सेकेंड्री एवं हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट (GUJCET 2024) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एग्जाम 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा. जिन भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org से प्रेवश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

Advertisement
  • गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर आपको GUJCET 2024 हॉल टिकट का लिंक दिखाई देगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा.
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद  आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

एग्जाम देने से पहले अभ्यर्थी जरूरी गाइडलाइन्स को पढ़कर जाएं. साथ ही ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे.

31 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा

Advertisement

परीक्षा के पुराने शेड्यूल के हिसाब से एग्जाम 2 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जा रहा था, लेकिन इसी दिन सीबीएसई बोर्ड 12वीं का फाइनल एग्जाम होना है. इसलिए अब परीक्षा को 31 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए एंट्रेस प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक खत्म की गई थी.

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) तीन घंटे तक चलेगा. छात्रों के पास 40 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय होगा. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में आयोजित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement